फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों की संपत्ति का कर दिया बैनामा, भाजपा विधायक के करीबी अनीश समेत तीन पर मुकदमा दर्ज


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।
रुड़की से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा के करीबी समेत तीन लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर करीब पौने दो करोड़ कीमत की जमीन बेच दी। पीड़ित मामले को लेकर कोतवाली से अधिकारियों तक के चक्कर काटता रहा लेकिन सुनवाई न होने पर उसे न्यायालय की शरण में जाना पड़ा।

11 मई 2022 की शाम सिविल लाइंस कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे में पीड़ित जगदीश सिंह नेगी पुत्र राम सिंह नेगी निवासी ग्राम गढ़ी गांव तलापट्टी घुरदौर स्युन तहसील पौढ़ी जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी

बल्लभगढ़ फरीदाबाद की ओर से बताया गया कि उसने ग्राम मलकपुर लतीफपुर तहसील रुड़की में भूमि खसरा नंबर 103 रकबा 0.2770 का 1/2 भाग एवं खसरा नम्बर 104 रकबा 0.1540 क 1/2 भाग संबंधित गोस्वामी यासीन पुत्र गुलाम हुसैन से 25.01.2005 में क्रय किया था। जिसका बैनामा वादी के पास मौजूद है और सब रजिस्टार उड़ के कार्यालय में बही संख्या 1 जिल्द 375 के पृष्ठ संख्या 477 से 487 पर दर्ज है जिस पर वादी का फोटो भी चस्पा है। इसके अलावा उपरोक्त ग्राम में भूमि खसरा नंबर 161/ 2 रकवा 0:4710 का भाग 1/3 19/03/2005 में उक्त भूमि के भूस्वामी ताहिर हसन पुत्र गुलाम नबी से किया था। जो कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय में वही संख्या 1 जिल्द 415 के पृष्ठ संख्या 77 से 84 पर दर्ज है। वादी के अनुसार तभी से वे उक्त भूमि पर निरंतर का विवाह दाखिल चला आ रहा है। लेकिन दिनांक 1/10/ 2021 को महावीर सिंह तहसील कोर्ट परिसर द्वारा उसे सूचना दी गई थी कोई अन्य व्यक्ति उसके नाम से उपरोक्त जमीनों को किसी अनीस पुत्र हाजी यासीन निवासी ग्राम कन्हापुर

कोतवाली सिविल लाइंस को गवाह नफीस पुत्र हाजी यासीन व किस्टोफर खेचंद पुत्र होशियार निवासी सोलानीपुरम रुड़की द्वारा आपसी सांठगांठ कर फर्जी दस्तावेज के जरिये फर्जी दस्तावेज विक्रय विलेख उपनिबंधक रुड़की के यहां 18/9/ 2021 को पंजीकृत करा लिया है। पीड़ित ने अधिवक्ता के जरिए आवेदन कर 7/10/2021 को उक्त विक्रय पत्र की फोटो छाया प्रति प्रमाणित सब रजिस्ट्रार कार्यालय रुड़की से प्राप्त की उक्त विक्रय पत्र उसके नाम से तैयार किया गया था और उसका फर्जी आधार कार्ड इसके लिए इस्तेमाल किया गया। वादी के अनुसार फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसकी करीब 1 करोड़ 65 लाख की संपत्ति को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचा गया है। वादी की माने तो मामले को लेकर उसने 27/10/ 2021 को सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी को तहरीर दी लेकिन कार्रवाई ना होने के बाद उसने रजिस्ट्री के माध्यम से 25/3/2022 को एक प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया। लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई ना होने के बाद पीड़ित न्यायालय गया और न्यायालय के आदेश पर अब सिविल लाइंस कोतवाली में अनीस पुत्र यासीन नफीस पुत्र यासीन निवासी ग्राम कानहापुर कोतवाली रुड़की व क्रिस्टोफर खेमचंद पुत्र होशियार निवासी सोलानीपुरम के खिलाफ धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार अनीस रुड़की विधायक का करीबी है पूर्व में विधायक का प्रतिनिधि रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *