श्री खाटू श्याम वार्षिकोत्सव नेहरू स्टेडियम में बड़ी धूमधाम से मनाया गया,रुड़की के महापौर गौरव गोयल ने भी की शिरकत

    रिपोर्ट रुड़की हब
    रुड़की
    ।श्री खाटू श्याम बाबा का वार्षिकोत्सव नेहरू स्टेडियम में बड़ी धूमधाम एवं भक्तिमय वातावरण में मनाया गया।प्रसिद्ध भजन गायक संजय मित्तल,आयुष शुमानी तथा लवकुश गाबा के भजनों से पूरा पंडाल बाबामय हो गया।जय श्री खाटू श्याम के नारों व भक्तजनों की जयकारा से पूरा स्टूडियम गूंज उठा।टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून से पधारे श्री भरत गिरी जी महाराज ने भक्तों का पटका पहना कर स्वागत किया।मेयर गौरव गोयल ने वार्षिकोत्सव में पहुंचकर आरती में हिस्सा लिया तथा बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।पुष्प वर्षा,ईत्र वर्षा,अखंड ज्योत व छप्पन भोग से बाबा का भव्य दरबार सजाया गया।हजारों की संख्या में भक्तगणों ने यहां पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर अशोक महावर,विकास बंसल,राजकुमार अग्रवाल,सुनील महावर,उमंग अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,राजीव अग्रवाल,विवेक गोयल,आशीष गुप्ता,धर्मवीर कथुरिया,मनजीत सिंह,राजेंद्र पाहुजा,दीपक बंसल,दीपक बंसल,नेहा गुप्ता, सोनिया बंसल,पारुल,रजनीश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *