सीआईयू रुड़की इंचार्ज रविन्द्र कुमार व सिपाही सुरेश रमोला सराहनीय पुलिस सेवा पदक से सम्मानित,डीजीपी ने प्रदान किया मैडल

रुड़की(संदीप तोमर)। क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट (सीआईयू) (पूर्ववर्ती एसओजी-स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप)के रुड़की इंचार्ज उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार व सिपाही सुरेश रमोला को विशिष्ट कार्यों के लिए उत्तराखंड पुलिस का सराहनीय पुलिस सेवा पदक प्रदान किया गया है। इस सम्मान के तहत दोनों को कल राजधानी देहरादून में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की परेड के दौरान डीजीपी अनिल रतूड़ी द्वारा पदक प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि यूं तो सीआईयू इंचार्ज रविन्द्र कुमार और उनकी टीम ने अभी तक क्षेत्र में कई बड़े आपराधिक मामलों का कुशलतापूर्वक खुलासा करने के साथ ही कई बड़े अपराधियों की नकेल कसी है,किन्तु इसी वर्ष फरवरी में झबरेड़ा थाना क्षेत्र में हुए जहरीली शराब कांड,जिसमें 47 लोगों की मौत हो गयी थी,उसके खुलासे में रविन्द्र कुमार के साथ ही उनकी टीम के सिपाही सुरेश रमोला ने अहम भूमिका निभाई थी। इसी प्रकार फरवरी में ही गंगनहर कोतवाली अंतर्गत आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक में बंधक बनाकर लूटपाट के मामले का पर्दाफाश करने,जून माह में मंगलौर में भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल के पम्प पर हुई 33 लाख की लूट का खुलासा करते हुए 23 लाख की रकम बरामद करने एवं रुड़की जेल में बंद प्रवीण डागर के पुलिस कस्टडी से फरार हो जाने के के बाद उसकी गिरफ्तारी में अहम रोल निभाने को लेकर उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार और सिपाही सुरेश रमोला का चयन इस पदक हेतु किया गया। कल देहरादून में आयोजित स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान राज्य के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने दोनों को यह पदक प्रदान करते हुए उनकी कर्तव्यनिष्ठा की भूरी भूरी प्रशंसा की।अनेक गणमान्य जनों व आम नागरिकों ने दोनों को बधाई दी है। गौरतलब है कि हरिद्वार जिले से केवल इन दो लोगों को ही इस बार यह पदक मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *