स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कुश्ती आयोजन,चरित्र व व्यक्तित्व निर्माण के लिए खेलों के प्रति प्रोत्साहित करें बच्चों को-चौ.राजेन्द्र सिंह

रुड़की(संदीप तोमर)। 15 अगस्त के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक दिवसीय दंगल के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष चेयरमैन चौधरी राजेंद्र सिंह द्वारा दंगल का फीता काटकर शुभारंभ किया गया व विजयी पहलवानों को गोल्ड मेडल,सील्ड,नगद पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की गई। दंगल का संचालन अशोक खलीफा, रियाज कुरैशी द्वारा किया गया।

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में कौमी एकता विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि चेयरमैन चौधरी राजेंद्र सिंह ने दंगल का शुभारंभ करते हुए कहा कि कुश्ती हमारे भारत देश की संस्कृति का अहम हिस्सा है। हम सभी को खेलों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और खासकर अपने बच्चों को खेलकूद की ओर आगे रखकर बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। आज का नौजवान जिस तरीके से नशाखोरी की ओर बढ़ता जा रहा है हम सभी को एकजुट होकर इस नशे के विरुद्ध अभियान चलाना चाहिए और अपने बच्चों को खेलकूद की ओर आगे रखना चाहिए। जिससे कि हमारा शरीर वह मस्तिक हमेशा स्वस्थ रहते हैं चौधरी राजिंदर सिंह ने दंगल कमेटी का आभार जताते हुए सभी नगर वासियों को 15 अगस्त की बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेंद्र बॉडी,अशोक पहलवान व कमेटी के लोगों ने मुख्य अतिथि चौधरी राजेंद्र सिंह को फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। सभी आसपास के अखाड़ों के खलीफाओं को भी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रथम कुश्ती रिशु पहलवान देहरादून मनजीत पहलवान छपरोली यूपी के बीच बराबर तो वहीं दूसरी कुश्ती जितेंद्र पहलवान रुड़की आजाद पहलवान रहीमपुर के बीच बराबर रही। तीसरी तसलीम रुड़की, आशिफ कलियर के बीच भी कांटे का मुकाबला बराबर छुटा। नेहरू स्टेडियम के होनहार पहलवान कार्तिक पहलवान की कुश्ती के पहलवान इनाम पहलवान समी पहलवान करारी हार सुमित पहलवान हरिद्वार शांतिकुंज ने विजयु हांसिल की। दंगल कमेटी द्वारा नकद पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वही पुहाने के साजिद पहलवान को रुड़की नेहरू स्टेडियम के रमेश पहलवान दो ही मिनट में चारों खाने चित कर जीत हासिल की। अंत में पूर्व सांसद राजेंद्र बॉडी ने सभी का सम्मान व आभार जताते हुए 15 अगस्त की बधाई दी। दंगल रेफरीशिप राजू कोच द्वारा की गई। दंगल कमेटी वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रपाल बेदी, देवेन्द्र पोलू परशुराम ,जयपाल जाटव मदन लाल ,अनिल पहलवान ,महेन्द्र काला,राहुल ,भालू खलीफा, इरशाद पहलवान ,सोनू पहलवान, मासूम पहलवान ,जॉनी कुमार, नीलू राणा, अकरम कुरैशी, संजय पहलवान,आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *