हरिद्वार नवनीत शर्मा :- पथरी क्षेत्र में किसानों में खुशी का माहौल । सरकार द्वारा कृषि कानून बिल वापस लेने पर किसानों ने एकत्र होकर खुशी का इजहार किया ।

हरिद्वार नवनीत शर्मा :- पथरी।क्षेत्र मे आज केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा के बाद किसानों में खुशी की लहर दौड़ रही है।हर किसी किसान के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है। हमने सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों के वापस लिए जाने की घोषणा को लेकर खेतों में जाकर किसानों से बात की किसानों ने खुशी का इजहार करते हुए। कहा कि आज हमें बेहद खुशी हो रही है। 11 महीने से लगातार चल रहा हमारा संघर्ष आज पूरी तरह सफल हो गया हैं।आज किसानों की जीत हुई है और सरकार बैकफुट पर आ गई है।आखिरकार किसानों का संघर्ष व बलिदान काम आया किसानों की बात माननी पडी और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की अगर सरकार 11 महीने पहले हमारी मांग मान लेती तो हमें इतना लंबा संघर्ष नहीं करना पड़ता न ही किसानों को बलिदान देना पड़ा किसानों ने कहा कि मृतक किसानों को सरकार मुआवजा दे। एमएसपी को लेकर जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि सरकार को जल्दी ही एमएसपी पर संसद में कानून लाना होगा।और उसे पूरी तरह लागू करना होगा किसान सरकार के साथ हैं।किसानों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मोके पर सेवा सिंह,बलजीत सिंह,मेजर सिंह,लखविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, अंग्रेज सिंह, रमनदीप सिंह,किरपाल सिंह,सुरजीत सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *