रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद से किसानों के बीच खुशी का माहौल है. महानगर कांग्रेस कमेटी रूड़की के महामंत्री विशाल शर्मा ने कहा कि किसानों के लिए यह एक बड़ी जीत है.
बता दें कि, किसान तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 14 महीने से आंदोलन कर रहे थे. वहीं आज गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि कानूनों को लेकर बड़ा ऐलान किया हैं. जिसको लेकर पूरे देशभर में किसानों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। कृषि कानून की वापसी पर महामंत्री विशाल शर्मा बोले- सत्ता का अहंकार जनता के संघर्ष के सामने झुका देश व उत्तराखंड के किसानों ने अपनी ताकत का एहसास आज सरकार को करा दिया है. पिछले कई महीनों से किसान कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन पर बैठे थे, जिसको लेकर आज किसानों की बड़ी जीत हुई है. वहीं उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आने वाले समय में चाहे किसी की भी सरकार बने लेकिन किसानों के हित में सरकारों को सोचना होगा अन्यथा अपना हक पाने के लिए किसान फिर से सड़कों पर उतरेगा