हरिद्वार सनत शर्मा :- : बहादराबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है,जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर शनि रानीपुर झाल के निकट विपरीत दिशा में तेज़ रफ़्तार से आ रही हंदुई आई 10 कार ने पहले तो एक ट्रैक्टर को टक्कर मारी, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर का अगला पहिया तोड़ने के बाद भी कार नही रुकी और विपरीत दिशा में जा रहे बाइक सवार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर में जा घुसी।जिसमे मोहल्ला पावँधोई में पाराशर मेडिकल स्टोर पर कार्यरत युवक सुहैल अंसारी घायल हो गया।
घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही हे। सुहैल जब किसी काम से बहादराबाद की ओर जा रहा था, तो विपरीत दिशा से तेजी से आ रही आई टेन कार ने एक ट्रैक्टर को टक्कर मारने के बाद सुहैल को जबरदस्त टक्कर मार दी जिस कारण सुहैल घायल हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुँची बहादराबाद पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए ट्रेक्टर ड्राइवर व सुहैल को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ दोनो का उपचार चल रहा है।