कल रात रामनगर इंडस्ट्री एरिया की एक फैक्ट्री में हुई चोरी पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं


नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की
– कल रात रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया आर०जे० इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के नाम से 1-2 इंडस्ट्रियल एस्टेट रामनगर रुड़की में चल रही है प्रार्थी रोजाना अपनी फैक्ट्री का काम निपटा कर शाम करीब5:30 बजे जिसके बाद रात वाली शिफ्ट फैक्ट्री चलती है वहां पर गार्ड तैनात रहते हैं लेकिन दिनांक 16-7- 2019 की रात्रि करीब 1:51 पर एक अज्ञात चोर फैक्ट्री की दीवार कूदकर कंपनी में दाखिल होता है और फैक्ट्री मे रखा वायर स्पूल चोरी कर लिया बात यह है क्या रुड़की की पुलिस सो रही है चोरी डकैती के मामले रुड़की में बढ़ते जा रहे हैं सुरक्षा के लिहाज से यह है प्रशासन की बहुत बड़ी चूक है जबकि इंडस्ट्रियल एरिया सुंदरीकरण एवं बहुत से कार्यों के लिए बहुत मोटी रकम खर्च करते हैं तब भी उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती और फैक्ट्रियों में चोरी हो जाती है यह मामले बहुत बढ़ रहे हैं प्रशासन को इन पर लगाम लगाने की जरूरत है शशांक जिंदल जी ने कहा की सुरक्षा के लिहाज से यहां पर एक चौकी की व्यवस्था की जाए ताकि यह घटना दोबारा ना हो सके मैनेजिंग डायरेक्टर पीयूष जिंदल जी ने गंग नहर कोतवाली मैं तहरीर दी और जल्द से जल्द चोरी हुआ माल वापस आने की उम्मीद जताई चोरी किए गए माल की कीमत₹60000 बताई जा रही हो एसपी देहात नवनीत भुल्लर जी ने कहा ही जल्द ही घेराबंदी कर चोर को पकड़ा जाएगा और उससे चोरी हुआ सामान बरामद किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *