रुड़की के सिंघम सुनील साहनी बोले नगर निगम द्वारा 12 नालों की सफाई के लिए 6700000 लाख रुपए बर्बाद नहीं होने दिए जाएंगे।


नितिन कुमार रुड़की हब

रुड़की के मंडल अध्यक्ष सुनील साहनी बोले की नगर निगम रुड़की द्वारा गंदगी फैलाने पर₹5000 का चालान काट दिया जाता है लेकिन जब नालों की सफाई ना होने से बरसात में लोगों के घर में कीचड़ भर जाता है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती है और यह किसकी लापरवाही का नतीजा होता है। हमारी शहर की जनता से अपील है कि रुड़की शहर के 12 नामों का टेंडर₹6700000 लॉख रुपए में दिया गया है जिसमें की आवास विकास से रामपुर मुख्य मार्ग पर सपना पुलिया तक नाले की सफाई का कार्य₹चार लाख 74 हजार रुपए का है! रामपुर चुंगी से सपना की पुलिया की ओर रोड पर स्थित दोनों ओर के नाले की सफाई का कार्य ₹459000 का है! पठानपुरा से मलकपुर चुंगी होते हुए सोलानीपुरम एसटीडी के पास पुलिया तक नाले की सफाई का कार्य 685000 रुपए का है! सोलानीपुरम में सीवेज पंपिंग स्टेशन से खंजरपुर से सामुदायिक केंद्र होते हुए नदी की ओर नाले की सफाई का कार्य ₹412000 का है! गणेशपुर में वाल्मीकि बस्ती से रेलवे ट्रैक की और नाले की सफाई का कार्य ₹613000 का है! मौला सती सोच में नूर मस्जिद से बाबा पूर्ण नाथ की समाधि की ओर नाली की सफाई का कार्य ₹246000 का है! बीटी गंज से बर्फ खाना कॉलोनी की ओर नाली की सफाई का कार्य ₹248000 का है! रामपुर मेन रोड पर सपना पुलिया से नदी की ओर तथा पुलिया के नीचे नाली की सफाई का कार्य ₹862000 का है! सोलानीपुरम में वासु एसटीडी के पास पुलिया से नदी तक नाली की सफाई का कार्य ₹919000 का है! पठानपुरा से नदी की ओर नाले की सफाई का कार्य ₹155000 का है! सुनहरा बस्ती शमशान घाट से रामपुर चुंगी तक नाले की सफाई का कार्य 1100000 रुपए का है! मुल्लापुर तालाब से सुनहरा स्थित शमशान घाट तक नाले की सफाई का कार्य ₹546000 का है! जनता को जागरूक होकर यह देखना होगा कि नाले की सफाई कागजों में ही होती है या फिर धरातल पर भी होती है इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के नालों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करनी होगी ताकि यह जानकारी मिल सके की नालों की सफाई हो रही है और आप लोग बरसात में नालों की सफाई होने से घरों में पढ़ने वाले पानी से बच सकेंगे!!


प्रदुमन पोसवाल मंडल महामंत्री ने कहा कि नाला गैंग में सफाई कर्मचारी को ढाई ₹100 दिए जाते हैं लेकिन सफाई के नाम पर लाखों रुपए का बजट बनाकर जनता के पैसे की बर्बादी लगती है। भारतीय जनता पार्टी रुड़की के अंदर सभी नालों पर 5 सदस्यों की टीम नियुक्त करके सभी को यह जिम्मेदारी देगी कि वास्तव में नाले साफ हुए हैं या नहीं हुए हैं।

महामंत्री अभिषेक चंद्रा ने कहा है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर कोई अधिकारी भ्रष्टाचार में सम्मिलित पाया जाता है तो उसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से सबूतों के साथ में की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *