जोर शोर से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, जगह-जगह विभिन्न योग कैंप हुए आयोजित


रूड़की।नगर के आदर्शनगर एवं मालवीय चौक पर पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।जैसा कि विदित है कि पहला अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 में पूरे विश्व में मनाया गया था।भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में उनके संबोधन के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा हुई थी।योग दिवस के अवसर पर विधायक प्रदीप बतरा ने अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि योग हमारे जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है।


भजन गायिका मनिता आर्य ने कार्यक्रम में भजन मंडली के साथ अपना सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर आर्य समाज के जिला महामंत्री हरपाल सिंह सैनी, कार्यक्रम संयोजक अजय त्यागी, गौरव भाटिया,अभिनव सैनी, आकाश गोयल,प्राचार्य श्याम सिंह नागयान,सुरेश वर्मा,पप्पू कश्यप, राजकुमार नामदेव,अमनदीप सिंह,विजेंदर सिंह,सुदेश सैनी आदि सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *