कलयुग में भगवान शिव की पूजा उपासना से मिलती है मुक्ति, होते है सब मनोरथ पूर्ण : डॉ रकम सिंह

नितिन कुमार रुड़की हब

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण के पवित्र माह में देश भर से हरिद्वार में गंगाजल व भगवान शिव की कावड़ लेने आये शिव भक्त कावड़ियों की सेवा के लिये हरिद्वार रोड स्थित क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल रुड़की की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है । जिसमे शिव भक्त कावड़ियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा व आवश्यकता पर एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है

कैम्प में आज से शिवभक्त कावड़ियों के लिए हलवा पूरी , भोजन व नहाने , आदि की भी व्यवस्था की गई है शुक्रवार को कैम्प में पहुँचे क्वाड्रा संस्थान के सचिव डॉ. रकम सिंह ने कलयुग मे भगवान शिव की पूजा को मुक्ति का मार्ग बताया ओर कहा कि भगवान शिव की पूजा से सब मनोरथ पूर्ण होते है यह श्रावण मास भगवान शिव का माह है इसमें भगवान शिव की अपने भक्तो पर विशेष कृपा होती है और प्रतिवर्ष करोड़ो करोड़ो शिव भक्त अपने मन मे आस्था लिए हरिद्वार में गंगा स्नान कर कावड़ लेने आते है और गंगा में स्नान कर गंगा जल भरकर कावड़ उठाकर यात्रा आरम्भ करते है और शिवरात्री के पावन अवसर पर शिवलिङ्ग पर गंगाजल अभिषेक कर यात्रा को पूर्ण करते है ।

कैम्प में नरेंद्र सिंह मनोज गोयल , अकंलक कुमार जैन ,डॉ . ऋषभ कुमार जैन संजय सैनी , डॉ.जी एस लाम्बा ,मनोज कुमार , विष्णु सोलंकी, अंतरा जैन ,इशरार, अनीश ,मयंक, वेदपाल , राजू , अपनी सेवा प्रदान कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *