रिपोर्ट रुड़की हब
रूडकी।। भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर कसबे में स्थित रहमानिया इंटर कॉलेज में 9 दिसंबर को दबंग अध्यापक जीशान के द्वारा किसी बात को लेकर कक्षा तीन में पढने वाले अली नाम के 9 साल के बच्चे के साथ बेहरहमी से मारपीट कर दी गई थी इस मारपीट में अली गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको उपचार के लिए साहरनपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था जहाँ पर आज सुबह करीब चार बजे उपचार एक दौरान अली की मौत हो गई है पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी जीशान पर कार्यवाही मांग की गई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है
बता दे की भगवानपुर क़स्बा निवासी 9 साल का अली रोजाना की तरह ही पढने के लिए रहमानिया इंटर कॉलेज गया था आरोप है की अली कॉलेज में ही खेल रहा था तभी दबंग किस्म का अध्यापक जीशान मौके पर पंहुचा और किसी बात को लेकर अली के साथ बेहरहमी से मारपीट शुरू कर दी जीशान के द्वारा की गई मारपीट इतनी ज्यादा थी की
अली गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको उपचार के लिए साहरनपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया जहाँ पर आज सुबह उपचार के दौरान अली की मौत हो गई है अली की मौत की खबर के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है पीड़ित परिवार के द्वारा दबंग अध्यापक जीशान पर अली की हत्या का आरोप लगा कर पुलिस को तहरीर दी गई है और आरोपी पर कार्यवाही की मांग की गई है पुलिस एन इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है
बच्चे की मौत के बाद यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है स्थानीय लोगो का आरोप है की जीशान अक्सर इस तरह की घटनाओं के विवादों में रहता है और लोगो का आरोप है की जीशान इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चूका है लेकिन उसकी दबंगई और कॉलेज में बच्चो के भविष्य को लेकर कोई उसके खिलाफ आवाज नहीं उठाता है अली के परिवार का आरोप है की उनका परिवार गरीब है जिस कारण दबंग अध्यापक जीशान उन्हें कुछ भी कर लेने की धमकी दे रहा है पीड़ित परिवार का कहना है की उन्हें इन्साफ चाहिए और कॉलेज पर कार्यवाही करके बंद कर देना चाहिए