गम्भीर बीमारी से जूझ रहे पत्रकार सुनील मस्ताना की आर्थिक सहायता की अपील,सुभाष सैनी ने की व्यक्तिगत सहायता,आपस में धन एकत्र करेंगे पत्रकार

रुड़की(संदीप तोमर)। किडनी एवं शुगर की गम्भीर बीमारी से जूझ रहे नगर के वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त शर्मा “मस्ताना” की आर्थिक सहायता के लिए स्थानीय पत्रकारों ने राजनेताओं,व्यापारी एवं सामाजिक संगठनों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजने का निर्णय लिया है। साथ ही पत्रकारों ने आपस में धन एकत्र कर मस्ताना की आर्थिक सहायता करना भी तय किया है। सुनील मस्ताना से मिलने गए पत्रकारों में शामिल वरिष्ठ पत्रकार एवं लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने व्यक्तिगत स्तर से मस्ताना को कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की।
रेलवे स्टेशन के समीप पाडली फाटक वाले मोड़ पर आटा चक्की के नीचे वाली सड़क पर प्रीत विहार क्षेत्र में गली नम्बर दो में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के आवास के समीप ही रहने वाले सुनील मस्ताना की हालत लगभग एक वर्ष पूर्व हुई दुर्घटना के बाद से लगातार बिगड़ती चली गयी। फिलहाल वह किडनी के साथ ही शुगर की गम्भीर बीमारी से जूझ रहे हैं। रुड़की की पत्रकारिता में अपने तीखे तेवर व ईमानदार लेखन के लिये प्रसिद्ध सुनील दत्त शर्मा “मस्ताना” का पूरा जीवन पत्रकारिता पर ही केंद्रित रहा। यूं भी कह सकते हैं कि उनके परिवार के पालन पोषण का एकमात्र जरिया पत्रकारिता ही रहा। यही कारण है कि आज जब वह मात्र 50 वर्ष के लगभग की आयु में गम्भीर बीमारी से जूझ रहे हैं तो उनके सामने आर्थिक संकट बीमारी जितना ही घातक बन रहा है। उनका एक पुत्र प्राइवेट जॉब करता है,किन्तु इलाज व घर परिवार के लिहाज से इस जॉब से काम नही चल पा रहा है। इस स्थिति के बीच स्थानीय पत्रकारों ने राजनेताओं के साथ ही व्यापारी एवं समाजसेवी संगठनों से सुनील मस्ताना की आर्थिक सहायता की अपील की है। पत्रकारों ने इस बाबत मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजने का निर्णय लिया है। साथ ही उनकी आर्थिक सहायता के लिए आपस में धन एकत्र करना भी तय किया है। उनसे मिलने गए पत्रकारों में शामिल वरिष्ठ पत्रकार एवं लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने उनकी व्यक्तिगत रूप से कुछ आर्थिक सहायता की। सभी पत्रकारों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उनसे मिलने वाले पत्रकारों में तपन सुशील,हरिओम गिरी,मनोज अग्रवाल,संदीप तोमर व अहमद कादरी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *