पत्रकार डा.दिनेश जोशी मारीसश में देंगे हिंदी की वैश्विक उड़ान में हिंदी पत्रकारिता का योगदान विषय पर व्याख्यान

हरिद्वार(संदीप तोमर)।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2019 को मारीसश की राजधानी पोर्टलुइस में आयोजित विश्व हिंदी उत्सव-2019′ में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एन.यू.जे. उत्तराखण्ड) के वरि0 सदस्य एवं पत्रकार डा० दिनेश जोशी हिंदी की वैश्विक उड़ान में हिंदी पत्रकारिता का योगदान विषय पर व्याख्यान देंगे। इस अवसर पर डॉ जोशी को सम्मानित भी किया जायेगा।


1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2019 तक ऋषि दयानंद संस्थान पोर्ट लुइस, मारीसश में हिंदी के विश्वस्वरूप और हिंदी साहित्य के अंतर्राष्ट्रीय संदर्भों पर चर्चा की जाएगी। मारीशस के उद्योग एवं पंचायती राज मंत्री सुनील भोला, विश्व हिंदी सचिवालय शासी परिषद मारीशस के पार्षद डॉ० उदय नारायण गंगू, हिंदी संगठन संस्कृति मंत्रालय, मॉरीशस सरकार के अध्यक्ष रमेश रामवन, आधारशिला के संपादक दिवाकर भट्ट, वरिष्ठ साहित्यकार रामधर धुरंधर, विश्व हिंदी सचिवालय मारीशस की उप महासचिव डॉ माधुरी रामधारी इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि होंगे।
विश्व हिंदी उत्सव-2019 में विश्वभर के हिन्दी प्रेमी, विद्वान, साहित्यकार और पत्रकार शामिल होंगे।, डांस दिनेश जोशी के साथ नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स की सहयोगी, मार्गदर्शक उनकी अर्द्धांगिनी हेमलता जोशी भी प्रतिभाग करेंगी। इस सम्मेलन के प्रतिभागियों को विश्वभर के हिन्दी पत्रकारों तथा साहित्यकारों का सानिध्य मिलेगा।
डां.जोशी 28 सितंबर को उत्तराखंड से दिल्ली से दिल्ली और 29 को फ्लाइट से पोर्टलुईस (मारीसश) पहुंचेंगे। 8 अक्टूबर को वे स्वदेश लौटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *