हरिद्वार सनत शर्मा :- प्रमुख प्रियव्रत ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी ।
*बुग्गावाला/हरिद्वार*
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व ब्लाक प्रमुख बहादराबाद प्रियव्रत ने ज्वालापुर विधानसभा के अनेकों गांव में भारत की पहली महिला प्रधानमन्त्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि ज्वालापुर विधानसभा से कांग्रेस सिम्बल पर टिकट के दावेदार प्रमुख प्रियव्रत ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर बुग्गावाला, बुधवाशहीद, गोकुलवाला, तेलपुरा, रसूलपुर, बोंगला आदि गांव में इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रमुख प्रियव्रत ने बताया कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी जिन्होंने देश को सशक्त नेतृत्व दिया, उनकी पुण्यतिथि पर आज उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।