प्रेस क्लब रुड़की ने ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की: प्रेस क्लब रुड़की (रजिस्टर्ड) के सदस्यों ने 74वां गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर एकजुट हुए पत्रकारों ने शहीदों को नमन करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
बृहस्पतिवार को नहर किनारा स्थित प्रेस क्लब भवन पर प्रेस क्लब रुड़की (रजिस्टर्ड)के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ध्वजारोहण कर धूमधाम के साथ 74वां गणतंत्र दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा ने तथा संचालन सुभाष सक्सेना ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है तथा सभी पत्रकारों को सच्चाई के मार्ग पर चलकर समाज सेवा करनी चाहिए। इस मौके पर सभी पत्रकारों ने देश के शहीदों को नमन करते हुए जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ ही राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर सभी पत्रकारों को मिष्ठान का भी वितरण किया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा, सुभाष सैनी, तपन सुशील, अनिल पुंडीर, अनिल सैनी, सुभाष सक्सेना, योगराज पाल, मिक्की जैदी, दीपक अरोड़ा, राहुल, गौरव वत्स, नितिन, मनोज जुयाल, सुरेंद्र वर्मा, बबलू सैनी, शानू सिंघल, तोशिंदर पाल उर्फ तोषी, अली खान, टीना शर्मा, हेमंत तरानिया, मनीष शर्मा,अनूप सैनी,महेश मिश्रा, देशराज, सोनू कश्यप, संदीप आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।