हरिद्वार विश्वविद्यालय में युवाओ के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
हरिद्वार विश्वविद्यालय में आई0आई0सी0 के अन्तर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर अनुपम आनन्द, सह-संस्थापक, डेलट्रोन टेक्नोलोजी रहे। उन्होने छात्रो को खुद का बिजनेस स्टार्ट करने पर जोर दिया। एक सफल उद्यमी बनने के लिए जिन गुणो की आवश्यकता होती है, उनके बारे में उन्होने सम्पूर्ण ज्ञान दिया। उन्होने कहा कि अगर सही प्लानिंग और दृढ़ आत्मविश्वास के साथ किसी काम की शुरूआत की जाए तो लक्ष्य तक पहुॅचना और भी आसान हो जाता है। एक सफल उद्यमी लोगो की जरूरत को

समझते हुऐ, उसका अनुमान लगाकर उसे बाजार में अच्छे व नए विचारो को जानने के लिए आवश्यक कौशल ओर पहल का प्रयोग करते है।
इसके बाद टेक्निकल स्पीकर के रूप में विकास सलारिया जी (प्राचार्य- ए0आई आर्किटेक्ट) ने छात्रों को तकनीकी ज्ञान के रूप में ए0आई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के महत्व एवं प्रयोग के बारे में बताया तथा आने वाले समय में ए0आई0 की मांग के बारे में छात्रों को जागरूक किया जिससे छात्र नवाचार करके तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर डेल्ट्रोन टेकनोलोजी के व्यापार प्रमुख इंद्रेश जी एवं एच0आर0 प्रमुख शिवांगी जी भी मौजूद रहीं।

इस अवसर पर संस्था के चांसलर सी॰ए॰ सत्येन्द्र गुप्ता, सचिव नमन बंसल, महानिदेशक प्रो0 डा0 रमा भार्गव, निदेशक डा0 विपिन सैनी ने कहा की छात्रों को एक सफल उद्यमी बनकर न केवल खुद की जिंदगी में एक बडा बदलाव ला सकते है, बल्कि सैकडो हजारो लोगो के जीवनयापन में भी भागीदार बन सकते है। कार्यक्रम के दौरान रजिस्ट्रार सुमित चैहान, ओ0एस0डी0 अभिनव भटनागर, डा0 यशवीर सिंह, डा0 प्रभा परमार, निशा धीमान, संजना सिंह, प्रणव हरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *