अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा अभियान,गंगनहर पुलिस ने 50 पव्वे समेत पकड़ा एक आरोपी

संदीप तोमर


रुड़की। जहरीली शराब कांड के दृष्टिगत जिले भर की पुलिस सतर्क हो गयी है। एसएसपी जनमेजय खंडूड़ी के आदेश पर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ व्यापक पैमाने पर अभियान छेड़ दिया है। इसमें गांव देहात स्तर पर देशी शराब बनाने या सप्लाई करने वालों की धरपकड़ को तो बड़े पैमाने पर अभियान चलाया ही जा रहा है,साथ ही किसी भी प्रकार की शराब सम्बन्धी अवैध तस्करी को लेकर धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 50 पव्वे अवैध शराब सहित पकड़ा है।
कहते हैं कि दूध का जला छाछ भी फूंक मारकर पीता है। यही कारण है कि शराब प्रकरण को लेकर बेहद गम्भीर हुए एसएसपी ने इससे जुड़े अवैध काम करने वालों की पूरी तरह नकेल कसने का मन बना लिया है। इसी का नतीजा है कि जिले भर में अवैध शराब को लेकर व्यापक पैमाने पर अभियान छेड़ा गया है। इस कड़ी में देहात में देशी शराब और इसके धंधे से जुड़े लोगों की धरपकड़ को लेकर बड़ी तलाश चल रही है तो शहरी क्षेत्र में भी किसी भी तरह की अवैध शराब के संचालन को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज गंगनहर कोतवाली पुलिस ने नौशाद पुत्र इक़बाल अहमद निवासी इमली रोड को 50 पव्वे अवैध शराब देशी पिकनिक ब्रांड के साथ ईदगाह चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है। कोतवाल राजेश साह के अनुसार इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक भावना भट्ट,का.यशपाल भंडारी व का.संजय कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *