जहरीली शराब प्रकरण पर गजब हालात-इधर दो प्रदेशो के कप्तान पढ़ रहे थे शान में कसीदे,उधर यूपी सरकार ने कर दिए पेंच ढीले
संदीप तोमर
रुड़की। जहरीली शराब प्रकरण में यूं उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करने के अच्छे रिजल्ट भी पुलिस को मिले,लेकिन गजब हालात यह है कि यूपी के एक अधिकारी जिनकी शान में सिर्फ सहारनपुर पुलिस ही नही बल्कि हरिद्वार पुलिस ने भी रविवार शाम को कसीदे पढ़े,उन्हें उत्तर प्रदेश शासन ने इस मामले में घोर लापरवाही का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है।
दरअसल इस मामले का दो लोगों पिता और पुत्र की गिरफ्तारी के साथ आज सहारनपुर और हरिद्वार पुलिस ने संयुक्त रूप से रुड़की में खुलासा किया। सहारनपुर और हरिद्वार दोनों जिलों के एसएसपी ने संयुक्त रूप से रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में प्रेस वार्ता करते हुए एक प्रेस नोट जारी किया। इसमें इस मामले में मुख्य सूत्रधार के रूप में शराब सप्लायर के रूप में एक पिता पुत्र की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई थी। इस मामले में जारी की गई विज्ञप्ति में जिन पुलिस अधिकारियों के विशेष सहयोग व भागदौड़ की बात की गई थी, उनमें सहारनपुर के देवबंद पुलिस क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ का भी जिक्र था और उनके काम की अन्य पुलिसकर्मियों के साथ काफी सराहना की गई थी। अभी देर शाम आई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार द्वारा इस मामले में घोर लापरवाही का दोषी पाते हुए उक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ को निलंबित करते हुए पुलिस मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। ऐसे में आज हुई दोनों जिलों के एसएसपी की प्रेस वार्ता के दृष्टिगत पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।