अंततः जहरीली शराब बनाने के लिए कैमिकल उपलब्ध करवाने वाले चार लोग भी पुलिस गिरफ्त में

संदीप तोमर


रुड़की। जहरीली शराब प्रकरण में पुलिस अंतिम कड़ी के रूप में उन चार लोगों को भी घेरने में सफल रही है जिन्होंने जहरीली शराब बनाने के लिए केमिकल उपलब्ध कराया था। आरिपियों द्वारा उपलब्ध कराए गए केमिकल के चार ड्रम बरामद हो चुके हैं।
सिविल लाइंस कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया की कच्ची शराब मामले में पिता पुत्र की दो जोड़ी और तेज्जुपुर निवासी अर्जुन के बाद चार और आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए आरोपी शराब के लिए केमिकल उपलब्ध करवाने में संलिप्त थे और अर्जुन ने पूछताछ के दौरान इनका नाम पुलिस को बताया था। एसपी देहात ने बताया कि 5 फरवरी को अर्जुन ने चार ड्रम केमिकल की मांग की थी जिसे गांधीनगर रुड़की के निवासी मनोज कुमार ने सचिन गुप्ता से सम्पर्क किया। सचिन गुप्ता ने फर्म के मालिक अजय गुप्ता की सहमति पर 4 ड्रम केमिकल विपिन गुप्ता की फर्म की जीएसटी पर अर्जुन को उपलब्ध करवाए। 4 में से 2 ड्रम अर्जुन लेकर गया जिसमें से शराब खराब बनने पर उसने केमिकल खराब होने की शिकायत की। इसके बाद सचिन गुप्ता द्वारा खराब केमिकल के बदले 2 ड्रम और नए दो ड्रम केमिकल अर्जुन को उपलब्ध कराए। एसपी देहात ने बताया कि केमिकल उपलब्ध करवाने वाले चारों आरोपियों को जानकारी थी कि अर्जुन केमिकल से कच्ची शराब बनाने का कार्य करता है। इसलिए चारो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में सचिन गुप्ता पहले भी जेल जा चुका है।

आरोपियों के पूरे नाम

मनोज कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी गांधीनगर शेखपुरी थाना गंगनहर, अमित पुत्र वीरमणि गुप्ता निवासी शालीमार पार्क भोलेनाथ नगर शाहदरा, सचिन गुप्ता पुत्र राजमणि गुप्ता, रामनगर रुड़की, विपिन गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी मकतुलपुरी रुड़की को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर हत्या समेत विभन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

आरोपियों को पकड़ने वाली टीम..

कमल मोहन भंडारी थानाध्यक्ष झबरेड़ा, उप निरीक्षक अजय जाटव, मनोज कुमार, उमेश कुमार, अर्जुन कुमार,हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, रघुवीर, कॉन्स्टेबल सोनू, जितेंद्र, देवेंद्र रावत, रघुवीर, राजाराम,एसओजी टीम, इंचार्ज रविन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल देवेंद्र भारती, कांस्टेबल जाकिर, महिपाल, अशोक, नितिन, देवेंद्र ममगई आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *