पीड़ितों को घोषित मुआवजा राशि बहुत कम,नौकरी भी दे सरकार-चौ.राजेन्द्र सिंह
संदीप तोमर
रुड़की। किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ बसपा नेता चौधरी राजेंद्र सिंह लगातार जहरीली शराब कांड के पीड़ित लोगों के गम को साझा कर रहे हैं वह गांव सरगांव और घर घर जाकर पीड़ित परिवारों का हाल जान रहे हैं आज भी वह बालूपुर के साथ ही बिंडू खरक गांव में पहुंचे और पीड़ितों को ढांढस बधाते हुए सांत्वना दी।
इस दौरान हुई बातचीत में चौ.राजेन्द्र सिंह ने कहा कि जितनी बड़ी यह घटना हुई है,उसे देखते हुए भाजपा सरकार गम्भीर नजर नही आयी है।
चौ.राजेन्द्र सिंह ने बताया कि इस घटनावमें कई लोग तो ऐसे हैं जिनका पूरा परिवार ही उजड़ गया है। उनकी हालत देखकर रोना आता है। ऐसे में सरकार ने जो मुआवजा राशि घोषित की है वह बहुत कम है। हर पीड़ितों को कम से कम दस लाख का मुआवजा और उसके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से शासन ने इस मामले को लेकर कार्रवाई की है उससे भी नही लगता कि सरकार ने इस मामले को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की इस मामले को लेकर गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कोई भी भाजपा नेता पीड़ितों का हाल जानने नहीं पहुंच रहा है।उन्होंने कहा कि वह लगातार पीड़ितों से संपर्क साधे हुए हैं और उनके स्तर से जो कुछ सम्भव हो रहा है,वह पीड़ितों का सहयोग करने का प्रयास कर रहे हैं।
