मनुष्य जीवन को प्रभावित करता है रामायण का हर पात्र-सुभाष सैनी,खंजरपुर में रामलीला आयोजन


रुड़की(संदीप तोमर)। श्री कृष्ण रामलीला समिति खंजरपुर रुड़की की रंगमंच से मुख्य यजमान के रूप में बोलते हुए लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि प्रभु श्री राम की लीलाओं का मंचन हर खास व आम आदमी को पारिवारिक रिश्तो की मर्यादाओं से जोड़ता है । दर्शक हर पात्र के चरित्र को गुण दोष के आधार पर विश्लेषण करके अपने जीवन में ग्रहण करता है । श्री राम की लीलाओं के मंचन का यही सार निकलता है । श्री सैनी ने श्रीराम की लीलाओं के सफल मंचन के लिए समिति की भूरी भूरी प्रशंसा की । इस मौके पर समिति की ओर से समिति प्रधान अनुज यादव, समिति सचिव अजय सैनी, संचालक कदम सिंह द्वारा लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ,पूर्व प्रधान जगदीश, रामगोपाल कंसल, अजय गुप्ता, रवी मोहन कौशिक एडवोकेट, भानु प्रताप ,संजय जायसवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । समिति के सदस्यों में नितिन धीमान, रामलाल ,चरण सिंह चौहान, धनीराम, निक्की, अमन जयसवाल ,छोटा धीमान, सुभाष यादव ,आशीष उर्फ मुंगेरी बादल वर्मा आदि ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *