रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।फोनिक्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट रुड़की में सामाजिक क्षेत्रों में शिक्षा विकास एवं स्वास्थ्य महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में कार्य करने वाले नोएडा में स्थित अग्रणी संगठन स्किल फॉर ऑल एंड
आईटीएमसी सिस्टम आईएनसी ने फोनिक्स ग्रुप को फोनिक्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट रुड़की के कॉमर्स प्रबंधन एवं कंप्यूटर के छात्रों हेतु चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया जिसमें 7 छात्रों का चयन हुआ चयनित छात्र के नाम है पलक गौतम फरहान जेनब अनुपमा मिश्रा अमन वैश्य अमीषा त्यागी एवं शीतल देवी है संगठन की ओर से इन छात्रों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं इन छात्रों का समायोजन 2 पॉइंट 25 लाख पर किया गया है छात्रों को आगामी 25 दिसंबर 2021 से संगठन में रिपोर्ट करना है संस्थान के अध्यक्ष चेरब जैन निदेशक डॉ भुवनेश्वर चौधरी कुलसचिव श्री अमित गौतम एवं प्रशिक्षण नियुक्ति अधिकारी श्री रितेश पंत ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की निकट भविष्य में और विभिन्न कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा।