हरिद्वार सनत शर्मा :- राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज, बहादराबाद हरिद्वार में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ सुनील जोशी, व विशिष्ट अतिथि पंतजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति प्रोफेसर डॉ महावीर अग्रवाल, देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रोफेसर डॉ ईश्वर भारद्वाज , गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलसचिव डॉ सुनील कुमार, डॉ पंकज शर्मा चेयरमैन तारावती फार्मेसी कॉलेज रुड़की , श्री जयंत चौहान सचिव महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज हरिद्वार एवं प्राचार्य (राजकमल कॉलेज) डॉ राघवेंद्र चौहान बतौर अतिथि उपस्थित रहे I कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ सुनील जोशी ने कहां की आज के समय में आयुर्वेद एवं उस में होने वाले नवीनअनुसंधानओं की आवश्यकता के बारे में बताया प्रोफेसर महावीर अग्रवाल ने कहां कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक एवं शिक्षा का बहुत अधिक महत्व है डॉ भारद्वाज ने बताया कि योग का विश्व स्तर में भी अपना योगदान है, तथा एक योग विद्या है जिसको अपना कर जीवन योगी सुयोग्य जीवन की कामना संभव है इस कार्यक्रम में कनाडा, अमेरिका, चीन, मलेशिया से भी परवक्ताओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए बीएचयू के डॉ विनोद तिवारी ने बताया कि आधुनिक समय में चिकित्सा क्षेत्र में शोध की अपार संभावनाएं हैं कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में काफी राष्ट्रहित किया गया विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले शिक्षकों एवं राष्ट्र हितों को स्पष्ट किया गया इस कार्य हित के कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र चौहान ने बताया कि कॉलेज विगत वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान प्रदान कर रहा है तथा सेमिनार जैसे कार्यक्रम से अभ्यर्थियों का बहुत उचित विकास होता है इस सेमिनार को IPGA बैसाखी, बालाजी, बुक्स, नवयुग पब्लिकेशन इत्यादि के द्वारा प्रोत्साहित किया गया, कांफ्रेंस के दौरान उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के विभिन्न संस्थानों से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कांफ्रेंस में भाग लिया कार्यक्रम के संयोजक डॉ अश्वनी कुमार एवं समन्वयक डॉ विपिन कुमार व आयोजन सचिव डॉ हिमांशु कुमार ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम को सफल बनाने में गणेश बिष्ट, डॉ मनीष मिश्रा, अजय कुमार, विनीत कुमार, डॉ पीयूष सिंगल, दीपक नेगी, डॉ राजेंद्र यादव, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ दीपक सेमवाल, तनु चौहान, आस्था यादव, प्रेरणा राजपूत, आकांक्षा चौहान, गुंजन चौहान, छवि चौहान,आदि ने सहयोग दिया
अंत में राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र चौहान द्वारा सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की