नुक्कड नाटको के जरिये कलाकारो ने बालिका शिक्षा , कन्या भ्रूण हत्या तथा मताधिकार आदि महत्वपूर्ण विषयों के बारे में लोगों को जागरूक किया

रूडकी/कलियर-


बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान तथा समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर में पर्वतीय रंगमंच एवं सांस्कृतिक समिति(परम) के रंग कर्मियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। बोए जाते हैं बेटे, उग आती हैं बेटियां, खाद-पानी बेटों को लहलहाती हैं बेटियां नाटक के मंचन ने ग्रामीणों की खूब वाहवाही लूटी।
इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर की प्रधानाध्यापक श्रीमती हिना कौसर ने उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि लड़कियों को किसी से कम न समझे, आत्मबल को मजबूत रखें, ताकि वे प्रत्येक परिस्थिति का सामना कर सके।नाटक मंडली के टीम लीडर योगांबर पॉली ने बताया कि
नाटक का उद्देश्य समाज में कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों से लोगों को अवगत कराना व उन्हें समझाना कि बेटी किसी पर बोझ नहीं हैं। वह भी सामाजिक जीवन का आधार है और बेटियों को भी शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए। ताकि वह एक सम्मानपूर्ण जीवन व्यतीत कर सके।
शिक्षिका सुमन चौहान ने कहा कि जब तक समाज में मां और सास बेटियों व बहुओं को सकारात्मक सोच की प्रेरणा नहीं देगी, तब तक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की भावना विकसित नहीं हो पाएगी।


नुक्कड नाटको के जरिये कलाकारो ने बालिका शिक्षा , कन्या भ्रूण हत्या तथा मताधिकार आदि महत्वपूर्ण विषयों के बारे में लोगों को जागरूक किया।बाल मुस्कान सांस्कृतिक क्लब के प्रभारी शिक्षक संजय शर्मा वत्स ने कलाकारो को अभियान के शुभंकर के तौर पर बालिका की कठपुतली भेंट की।
नुक्कड नाटक में योगांबर पोली, सुमित कुंवर, सुदीप घिल्डियाल, पारस रावत, प्रीति रावत, सोनाली रावत शामिल रहे।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अलाहुद्दीन, प्रधानाध्यापिका श्रीमती हिना कौसर, संजय शर्मा वत्स, श्रीमती सुमन चौहान, श्रीमती अनीता,नितिन कुमार, पंकज, इरफाना, छवि शर्मा, अफसाना, हसीना, अनम,इरफाना,सोनम,
पूजा,इशरत जहॉ आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *