रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।प्रेस क्लब रुड़की (रजिस्टर्ड) के नव- निर्वाचित पदाधिकारियों का प्रेस क्लब भवन पर स्वागत करते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आज समाज से जुड़ी अनेक समस्याएं हैं, जिन पर मिलकर चिंतन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की
कामना की। साथ ही कहा कि निर्वाचित पदाधिकारियों से भी शहर की जनता को अपेक्षा है कि वह आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनका निराकरण कराएं और अगर कहीं किसी समस्या में कोई बाधा आती है, तो वह उनसे संपर्क कर उसका समाधान करा सकते है। उन्होंने कहा कि मजबूत और सशक्त समाज बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा, तभी हम आने वाली पीढ़ी को एक मजबूत और बेहतर वातावरणयुक्त समाज दे सकेंगे। इस दौरान उन्होंने मिष्ठान वितरण कर सभी पदाधिकारियों को पुनः शुभकामनाएं दी। वही प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा ने पत्रकारों की ओर से विधायक प्रदीप बत्रा का आभार जताया और कहा कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज की बुराइयों को जड़ से उखाड़ने का काम करेंगे। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा, महासचिव अनिल सैनी, उपाध्यक्ष बबलू सैनी, सचिव तोषेन्द्र पाल सिंह, कोषाध्यक्ष योगराज पाल, निदेशक मुनीश शर्मा व नितिन कुमार, संदीप तोमर, सुभाष सक्सेना, दीपक अरोड़ा, मिक्की जैदी, अनूप सैनी, ब्रह्मानंद चौधरी, अश्वनी उपाध्याय, रियाज कुरैशी, सुरेंद्र वर्मा, रियाज पुंडीर, शशांक ग़ोयल, नफिसुल हसन आदि अनेक पत्रकार मौजूद रहे।