रूहानी और इंसानियत का एक और दृश्य देखने को मिला, ब्रांच लाम मजाहिदपुर


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।संत निरंकारी मंडल के तत्वावधान मे ब्रांच लाम मजाहिदपुर मैं निरंकारी संत समागम का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया और गद्दी पर विराजमान महात्मा ने अपने विचारों में बताया कि ईश्वर जानने योग्य और जाना जा सकता है। वहीं एक और रूहानियत और इंसानियत का एक सुंदर दृश्य देखने को मिला मसूरी जोन के जोनल इन्चार्ज हरभजन सिंह जी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की

26फरवरी को सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपया से प्रोजेक्ट अमृत,स्वच्छ जल ,स्वच्छ मन के सम्बन्ध मे बताया कि देश भर के 27 राज्यो के 700 शहरो मे 1100 जगहो पर निरंकारी सेवादार महात्माओ, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सेवादार ,साधसंगत के भाई-बहन जल स्वच्छ करने मे योगदान देगे,।हरिद्वार मे तीन जगह, हर की पोडी, लक्सर और गुरुकुल नारसन मे ये अमृत जल प्रोजेक्ट होगा। और वहीं पर उपस्थित सुरेश कुमार कनौजिया क्षेत्रीय संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि निराकार परमात्मा से जुड़ने की बात यहां पर कही गई है। कि इस आत्मा को परमात्मा से जोड़ा जाए निरंकारी मिशन कोई धर्म संप्रदाय नहीं है। यह एक आध्यात्मिक विचारधारा है। जिसमें इस निराकार परमात्मा के दर्शन कराए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *