वीडियो कहता है-रुड़की की जेएम समेत कई लोग हैं जिन पर लागू नही होता दो गज दूरी और मास्क का नियम? फिर पुलिस क्यों कर रही मास्क के नियम का प्रचार???


रुड़की(संदीप तोमर)।
राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आज 8 नवंबर को स्थानीय पुलिस विभाग ने शहर में एक रैली निकाली। जिसमें सबसे बड़ा आह्वान था कि “दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी।” अब इस आह्वान पर लोगों को सबक लेना चाहिए और कोरोना नामक खतरनाक बीमारी से बचाव की और दो गज दूरी और मास्क के फार्मूले का पालन करना चाहिए,लेकिन जनता की समस्याओं और खास तौर पर उपरोक्त फार्मूले का पालन कराने को नियुक्त आला अधिकारी ही कहीं इसका अनुपालन न करें तो जनता में क्या संदेश जाएगा,इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

google.com, pub-0000000000000000, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यहां दो वीडियो प्रस्तुत हैं,पहला पुलिस का,जिसमे शहर के दोनों कोतवाल एवं ट्रैफिक इस्पेक्टर अपनी अपनी पुलिस टीम सहित नगर में एक रोड मार्च निकालते हुए सबसे दो गज दूरी और मास्क है जरूरी का आह्वान कर रहे हैं। जबकि दूसरे वीडियो में पंजाबी महासभा के एक कार्यक्रम,जो शायद करवा चौथ को लेकर था,में रुड़की की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल कई महिलाओं संग बिना मास्क मौजूद है और शोसल दूरी तो बिल्कुल नही है।



इनके अलावा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा व पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष डॉ कल्पना सैनी भी इस आयोजन में शामिल हैं,इन दोनों ने मास्क लगाया हुआ है पर शोसल दूरी के फार्मूले का प्रयोग यह भी नही कर रही हैं। जबकि रुड़की की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल बिना मास्क हैं और शासन के सोशल दूरी फार्मूले को भूल गयी लगती हैं । पंजाबी महासभा की नेत्री पूजा नन्दा एवं रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की पत्नी मनीषा बत्रा भी कुछ ऐसी ही अवस्था में हैं। दोनों वीडियो देखिये और पुलिस से फिर यही कहिए कि एक जागरूकता मार्च उपरोक्त लोगों की तरफ भी निकालिए। बाकि आम जनता कटाती रहे बिन मास्क चालान(आम जनता याद रखे कि कोरोना बीमारी अभी नही गयी है)….। दोनों वीडियो गौर से देखिए।


सादर सम्प्रेषित मा.मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं प्रमुख सचिव,हो सके तो हरिद्वार के ईमानदार जिलाधिकारी सी.रविशंकर भी ध्यान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *