हरिद्वार सनत शर्मा:- बहादराबाद पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता को ग्रामीणों के द्वारा चेताया जाने के बावजूद भी अधिशासी अभियंता के ध्यान न देने की वजह से पेच वर्क हुई सड़क 4 दिन मे ही गड्ढों में हुई तब्दील

हरिद्वार सनत शर्मा:- पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता को ग्रामीणों के द्वारा चेताया जाने के बावजूद भी पैच वर्क हुई सड़क 4 दिन के अंदर ही गड्ढों में तब्दील हो गई जबकि ग्रामीणों द्वारा पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता को बताया गया था कि ठेकेदार जो माल इस पैचवर्क में प्रयोग कर रहे हैं वह एकदम घटिया क्वालिटी का है जिसके कारण यह सड़क नहीं चलेगी लेकिन फिर भी अधिशासी अभियंता ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और उसका रिजल्ट सभी के सामने आ गया है


बहादराबाद पी डब्ल्यू डी द्वारा निर्मित सड़क ग्राम बहादराबाद से अलीपुर व बहादराबाद राष्ट्रीय इंटर कॉलेज से रोहल्की किशनपुर की सड़क गत वर्षों से बुरी तरह पूरी क्षतिग्रस्त हो गई थीं जिसमें आने-जाने और राहगीरों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें बच्चे व युवा व अन्य लोग चोटिल हो रहे थे ग्रामीणों ने उन्हें अधिकारियों से कहा है कि यदि सड़क इसी तरीके से खराब रही हो लोगों का चलना दूभर हो जाएगा जिसको गत सप्ताह विभाग द्वारा पैच वर्क कराया गया जो सप्ताह भी नहीं चल सका गत दिनों की बारिश ने सड़क को पुनः जर जर अवस्था में कर दियाl जिसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से की गई थी परंतु विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया ठेकेदार की मनमर्जी के कारण सड़क की हालत एक बरसात भी नहीं चल पाई आज उन्हें सड़क की हालत बहुत खराब हो गई है जिसमें राहगीरों को चलने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

अतः ग्रामीणों ने इसकी जांच कर ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की माँग भी की है उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार दोषी है तो उसे दंडित किया जाए तथा सड़क को उन्हें अच्छी तरह से बनाया जाए ज्ञात हो कि उक्त सड़क के लिए अमित सिंघानिया ने भूख हड़ताल पर आमरण अनशन किया था जिसको तत्कालीन उप जिला अधिकारी ने ठीक कराने का आश्वासन दिया था इसको ठीक तो किया परंतु एक वर्षा में ही सारी सड़क खराब हो गई जिससे लोगों को चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैl ग्रामीण संदीप चौहान, मनोज चौहान, अजय नम्बदार, अभिलाष चौहान, मुकेश चौहान, अविनाश चौहान, बबलू चौहान, अनिल कुमार, संजीव चौहान, अर्जुन चौहान, डिंपल फौजी, विनीत चौहान, जयदेव सिंह,बबलू , राजेश, अजय कुमार, शक्ति सिंह, इकरार अली, आदि ने सड़क निर्माण में धांधली की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है तथा मार्ग को दुरुस्त करने की भी मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *