रिपोर्ट रुड़की हब
खानपुर।।वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार विधायक खानपुर रावण की पत्नी समाज सेविका सोनिया शर्मा के द्वारा खानपुर के आधा दर्जन से अधिक इलाकों में ग्रामीण इलाकों में इंटरलॉकिंग टाइल्स वेसीसी रोड बना लो का उद्घाटन महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर किया गया उमेश कुमार के द्वारा चुनाव के दौरान कानपुर की जनता से वादा किया गया था कि वह अपनी पहली विधायक निधि की किस्से उन सड़कों को
बनवाने का काम करेंगे जो बदहाली में हैं यह जहां पर सड़कें मौजूद नहीं है इसी कड़ी में विधायक निधि की पहली किस्त के द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नवनिर्मित सड़को का उदघाटन अशोक नगर , गांव खटका, टोडा कल्याणपुर,अहतमाल,नगला
इमरती,जौरासी,आदि ग्रामीण इलाकों में वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार व उनकी धर्मपत्नी सोनिया शर्मा के दुवारा किया गया । उदघाटन से पूर्व गांव में पहुँचने पर उमेश कुमार विधायक ख़ानपुर का लोगो ने जमकर स्वागत फूलों और आतिशबाजी कर किया । मौके पर मौजूद बच्चों से भी उमेश कुमार ने उदघाटन का रिबन कटवाया । इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी प्रकाश कांति, दिनेश नेगी, होशियार रावत,रिंकुकुमार, याकूब सभासद, शाहनज़र सभासद, जावेद प्रधान, मो, समी,शेरू राणा , नदीम आलम,सौरभ चौधरी, राव इमरान ,मो कल्लू, वाजिद प्रधान,गुलशाना परवीन, मेहरबान अली, ओसी, अब्दुल कलाम, शौकीन अली, डॉ इस्तखार, मो.शाहनवाज़, ओसी कुमार,अज़हर अली,शाद अली,आदि मौजूद रहे ।