रिपोर्ट रुड़की हब
खानपुर।लक्सर गुज्जर बिरादरी के लोगों ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का पुतला फूंका चैंपियन द्वारा सम्राट मिहिर भोज पर की गई टिप्पणी से नाराज है गुज्जर बिरादरी के लोग चैंपियन को बताया कलयुगी रावण
विधायक कुंवर प्रणव सिंह द्वारा गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के संबंध में की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में आज क्षेत्र के गुज्जर समुदाय द्वारा शिव चौक पर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ नारेबाजी की वह प्रदर्शन कर चैंपियन का पुतला दहन किया गया शेखपुरी निवासी कुलबीर चौधरी ने कहा कि विधायक द्वारा सम्राट मिहिर भोज को विष्णु अवतार आदि (बरहा) सूअर के रूप बताया जाने और पूरी गुज्जर बिरादरी को उनका वंशज बताया जाने के विरोध में आज गुर्जर समाज के लोगों द्वारा उनके बयान की घोर निंदा करते हुए विधायक का पुतला दहन किया
इस अवसर पर पोडोवाली गांव निवासी संजय चौधरी ने गुर्जर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक किसी भी राजवंश से जुड़े हुए नहीं है वरना की वही चैंपियन है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चार बार के विधायक हैं लेकिन विकास के नाम पर उन्होंने भी करोड़ों रुपए कमाए हैं आरोप लगाया है स्थानीय टायर फैक्ट्री मेरे श्रमिकों को नौकरी दिलवाने मैं उन्होंने करोड़ों रुपए कमाए हैं
सदाबाद गांव के राकेश प्रधान ने भी प्रणव सिंह कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि ऐसे विधायक को इनका समाज चाहता है वह जिस भी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे गुज्जर समाज उनका विरोध करेगा
उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाली 31 तारीख तक उधर अपने बयानों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो उनकी एक बार फिर शव यात्रा निकाली जाएगी।