हर्ष विद्या मंदिर पी.जी.कॉलेज रायसी में मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू

रिपोर्ट रुड़की हब
खानपुर।
।मेरी माटी मेरा देश के तहत जनजाति के की परम्परा और इतिहास पर हुई निबंध प्रतियोगता
हर्ष विद्या मंदिर पी.जी.कॉलेज रायसी में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज हरिद्वार के इतिहास विभाग द्वारा ‘इंटरनेशनल डे ऑफ़ वर्ल्ड इंडीजीनस पीपल्स’ पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस निबंध प्रतियोगिता का प्रेरित विषय- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां एवं संस्कृति और जनजाति के नायक रखा गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश पालीवाल पालीवाल ने कहा कि आजादी में जनजाति समुदाय का बहुत बड़ा योगदान रहा है, लेकिन कुछ

लोगों ने इसका पूरा श्रेय मुट्ठीभर लोगों को दिया है। उन्होंने कहा कि जनजाति समाज के लोगों ने आक्रमणकारियों से देश के जल, जंगल जमीन को बचाने के लिए संघर्ष किया। वे देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी पर झुल गए लेकिन देश पर आंच नहीं आने दी। प्रो. पालीवाल ने कहा कि अंग्रेजों एवं मुगलों से देश के धर्म, संस्कृति, परंपरा को बचाये रखने का काम जनजाति समुदाय के लोगों ने किया। इतिहास विभाग की सराहना करते हुए कहा कि इस निबंध प्रतियोगिता का विषय छात्र छात्रों के लिए प्रेरणादाई है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ.के.पी.सिंह और डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने ऑन लाइन कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश’ अभियान नौ अगस्त को शुरू होगा, जिसके तहत 15 अगस्त, 2023, स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद के कार्यक्रम 16 अगस्त, 2023 से ब्लॉक, नगर पालिका/निगम और राज्य स्तर पर होंगे। समापन समारोह कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 30 अगस्त, 2023 को निर्धारित है। वर्तमान समय में उत्तराखंड की जनजातियो की परंपरागत कार्य शैली एवं संस्कृति इतिहास को जानना छात्र छात्रों के लिए नितांत आवश्यक है इस अवसर पर इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजीत राव ने कहा कि इस निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय के लगभग 47 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा करते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाया इस प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य उत्तराखंड के गढ़वाल एवं कुमायूं मंडल में निवास करने वाली सभी जनजातियों की परंपरागत शैली और संस्कृति की प्रासंगिकता वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य में विद्यमान रहे। ‌ प्रतियोगिता का निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए डॉ प्रशांत कुमार डॉ रणवीर सिंह और डॉ प्रीति गुप्ता ने प्रथम स्थान- तनु द्वितीय स्थान- वैशाली एवं तृतीय स्थान- रुबीना प्रवीण प्रदान करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर सरला भारद्वाज डॉक्टर मीनू डॉक्टर राहुल कौशि डॉ. ललित डॉक्टर मुरली सिंह डॉक्टर दीपिका भट्ट ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं के उज्जवल और कहां भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *