रिपोर्ट रुड़की हब
खानपुर।।बी.ए प्रथम वर्ष बी.एस.सी प्रथम वर्ष बी.कॉम प्रथम वर्ष में समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून 2023 कर दी गयी हैं | प्रदेश के महाविद्यालयों में दाखिले के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण की तिथि को 30 जून तक के लिए
बढ़ा दिया गया है। अपर सचिव प्रशांत आर्य की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है।अपर सचिव की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, गर्मियों की छुट्टी की वजह से पर्वतीय क्षेत्रों के महाविद्यालय 30 जून और मैदानी क्षेत्रों के महाविद्यालय 10 जुलाई तक खुलने की संभावना है। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की तिथि को 30 जून तक के लिए बढ़ाया गया है। अपर सचिव ने कहा, समर्थ पोर्टल से छात्र
पंजीकरण के समय अपनी पसंद के अधिकतम 10 महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.राजेश चन्द्र पालीवाल ने बताया कि जो छात्र छात्रा इंटरमीडिएट की परीक्षा उतीर्ण कर चुके हैं वो हर्ष विद्या मंदिर पी.जी.कॉलेज रायसी में प्रवेश ले सकते हैं | प्रो. पालीवाल ने कहा कि सबसे पहले प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल के लिंक https://ukadmission.samarth.ac.in पर जाये | यहाँ न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें | अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल ,मोबाइल नंबर भरें और पास वर्ड डालें | आपका पंजीकरण होने के बाद यूजर नाम और पासवर्ड बन जाएगा |अब प्रोफाइल पर जाये
और अपने डिटेल , फोटो , हस्ताक्षर व् अन्य सम्बन्धी दस्तावेज अपलोड करें | हर्ष विद्या मंदिर पी.जी.कॉलेज रायसी को चयन कर अब इसे सबमिट करें | ऑन लाइन पंजीकरण शुल्क मात्र 50 रुपया जमा करें | इसके बाद अपना आवेदन पत्र पूरा करें और सबमिट कर दें और आपका पंजीकरण हो जाएगा |महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में छात्र- छात्राओं हेतु खेलकूद का मैदान, आधुनिक जिम, ई लाइब्रेरी, बेहतरीन प्रयोगशाला के साथ -साथ आधुनिक ऑडिटोरियम. कंप्यूटर लैब की सुविधा भी उपलब्ध हैं | महाविद्यालय के सचिव डॉ. हर्ष कुमार दौलत के कहा कि हर्ष विद्या मंदिर
पी.जी.कॉलेज रायसी का उद्देश्य और प्रयोजन महाविद्यालय के ध्येय ध्यावान लभतज्ञानय प्रतिविदित हैं। शैक्षणिक कार्यो के माध्यम से राष्ट्र के सर्वागिण उन्नति के प्रयास करना |छात्रों की बौद्धिक, नैतिक, सांस्कृतिक एवं शारीरिक प्रगति के लिए सतत् प्रयास करना |आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज एवं युवा वर्ग में चेतना जागृत करना | उच्च शिक्षा के विभिन्न स्तरों एवं संस्थाओं की शिक्षा व्यवस्था के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना । प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. के पी.सिंह ने बातया कि महाविद्यालय उत्तराखंड सरकार के द्वारा अनुदानित हैं और न्यूनतम शुल्क पर छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा हैं |