रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।प्रबंध अध्ययन संस्थान आई एम एस रुड़की में दीपावली फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा
एक से बढ़कर एक रंगोली आर्ट एवं स्टॉल लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं प्रतियोगिताओं के जज के रूप में संस्थान की प्रबंध समिति से श्रीमती फरहा मलिक, श्रीमती मानसी गुप्ता, श्रीमती अक्षरा सिंह, एवं श्रीमती अक्षरा मलिक उपस्थित रहे।
रंगोली प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार एमबीए द्वितीय वर्ष एवं द्वितीय पुरस्कार बीबीए तृतीय वर्ष एवं एम बी ए प्रथम वर्ष ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया आर्ट एवं क्राफ्ट का प्रथम पुरस्कार बीकॉम तृतीय वर्ष एवं द्वितीय पुरस्कार एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्राप्त किया स्टॉल का प्रथम पुरस्कार बीकॉम प्रथम वर्ष एवं द्वितीय पुरस्कार बी:ए प्रथम वर्ष के छात्रों ने प्राप्त किया ।
कार्यक्रम की आयोजन समिति ने दिव्या वीराना, जतिन कक्कड़, मेघा राणा एवं अमित कुमार शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के कौशल किशोर, शर्मा ,मनोज शर्मा, सबा जैदी ,असरूद्दीन ,पंकज जोशी, विशाखा चौहान, कमर आलम ,शैलेंद्र ठाकुर, नेहा आहूजा ,काशिफ खालिद, अभिषेक वर्मा ,विकार कुमार ,देविका चावला ,आदि उपस्थित रहे।