रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।नगर में लगातार जाम की समस्या तथा बढ़ते अतिक्रमण से निपटने के लिए नगर निगम प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है,जिससे कि नगर में जाम तथा अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न ना हो सके।विगत दिनों जहां नगर मे मेन बाजार,बादशाह चौक व सिविल लाइन
आदि कई भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया था,वहीं नगर निगम प्रशासन द्वारा आज जामा मस्जिद के समीप हुए अतिक्रमण को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।इस अतिक्रमण को लेकर लगभग एक माह पूर्व भी नगर निगम द्वारा यहां अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही शुरू की गई थी,किंतु अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति द्वारा स्वयं ही इस अतिक्रमण को हटाने की बात कहने पर नगर निगम द्वारा इस कार्य को रोक दिया गया था।एक माह गुजर जाने के पश्चात भी जब इस स्थान
से अतिक्रमण नहीं हटाया गया,तो नगर निगम के अधिकारी बुलडोजर लेकर दोपहर यहां पहुंचे और सोत मोहल्ला स्थित जामा मस्जिद के समीप किये गये इस अतिक्रमण को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।ध्वस्त किए गए इस दीवार के बराबर में एक लोहे की दुकान का अतिक्रमण है जिसे नहीं छेडा गया है।