हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी मैं मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय गौरैया दिवस

 

नितिन कुमार रुड़की हब

लक्सर :हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी हरिद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 20 मार्च को”अंतर्राष्ट्रीय गौरैया दिवस”

मनाया गया। इस अवसर पर’ राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने ‘वेस्ट मटेरियल’ प्रतियोगिता में सक्रिय भागीदारी ता को निभाते हुए प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ के पी सिंह , सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत , महाविद्यालय के प्राचार्य आर सी पालीवल ने छात्र छात्राओ को प्राकृतिक जीवो के निवास के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रेरित किया। प्रबंधक महोदय ने छात्र छात्राओं को गौरैया संरक्षण के महत्व एवं उनके अस्तित्व के बारे में समझाया। सचिव महोदय ने बताया कि प्राकृतिक आवास तीव्रगति से विलुप्त होता जा रहा है उनके संरक्षण की नितांत आवश्यकता है। प्राचार्य महोदय ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण यदि नहीं किया जाएगा तो पर्यावरणीय पारितंत्र चक्र भी असंतुलित होता जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपिका भट्ट एवं डॉ अतुल कुमार दुबे ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र धन्यवाद के पात्र हैं जो बहुआयामी क्षेत्रों में प्रतिभाग कर अपने आंतरिक अभिव्यक्ति का परिचय देते हैं।,जिससे प्राकृतिक जीवो का संरक्षण एवं पर्यावरण पारितंत्र संतुलित रह सके ‌‌।जिससे इन नन्ही गौरैया की प्रजाति को नष्ट होने से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *