तो चुनाव से पहले की परीक्षा में पास हो गए यशपाल राणा वही नगर विधायक के हाथ लगी निराशा

 

नितिन कुमार रुड़की हब

रुड़की :कल व्यापार मंडल के चुनाव ने शहर में एक अलग ही माहौल बना दिया कांटे की टक्कर वाले चुनाव ने शहर के भविष्य की राजनीति के संकेत दे दिए व्यापारी से ही शहर की हवा का रुख

पता चलता है जिस तरीके से कल शहर में व्यापार मंडल का चुनाव हुआ और यह चुनाव 2 धड़ो में बटा नजर आया एक धड़ा पूर्व में यशपाल राणा का जिसमें अरविंद कश्यप और कमल चावला प्रत्याशी रहे वही दूसरा धड़ा नगर विधायक प्रदीप बत्रा का जिसमें हरदीप सिंह उर्फ सन्नी और हर्षित गुप्ता प्रत्याशी रहे यह हम इसलिए भी कह सकते हैं क्योंकि कल चुनाव के दौरान पूर्व मेयर यशपाल राणा चुनाव के समय अरविंद कश्यप और कमल चावला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े दिखाई दिए वही नगर विधायक प्रदीप बत्रा भी हरदीप सिंह और हर्षित गुप्ता के लिए मजबूती के साथ चुनाव में खड़े दिखाई दिए शहर में एक संदेश जाने लगा कि चुनाव यशपाल राणा वर्सेस प्रदीप बत्रा हो गया है है एक रिकॉर्डिंग भी कल शहर में वायरल हुई जिसमें नगर विधायक प्रदीप बत्रा हरदीप सिंह उर्फ सन्नी के लिए व्यापारियों से वोट डालने के लिए कह रहे थे शहर में इस चुनाव से पहले जो कयास लगाए जा रहे थे उसमें हरदीप सिंह सबसे आगे माने जा रहे थे और कमल चावला की जीत भी लगभग लगभग पक्की मानी जा रही थी लेकिन कल चुनाव के दौरान जो माहौल बना और जिस तरह से नगर विधायक प्रदीप बत्रा खुलकर हरदीप सिंह के बस्ते पर 3 घंटे खड़े रहे और हर्षित और हरदीप के लिए माहौल बनाने लगे तभी से चुनाव रोचक नजर आने लगा उधर पूर्व मेयर यशपाल राणा कमल चावला और अरविंद कश्यप के लिए मजबूती से साथ खड़े नजर आए तभी से चुनाव के समीकरण बदलते चले गए और यह चुनाव आने वाले 2022 के चुनाव का ट्रायल के तौर पर देखा गया जिसमें यशपाल राणा विजेता के रूप में नजर आए वही नगर विधायक प्रदीप बत्रा का ग्राफ नीचे की ओर दिखाई दिया बाजार में एक चर्चा का माहौल बन गया कि इस बार यशपाल राणा मजबूती के साथ चुनाव में आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं वही मौजूदा विधायक प्रदीप बत्रा की लोकप्रियता में कमी दिखाई देनी शुरू हो गई है एक छोटे से चुनाव कल क्या दिलचस्प मोड में दिखाई दिया अब देखते हैं कि आने वाले 8 महीनों में शहर की हवा किस ओर चलती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *