इंतजार हुआ पूरा, कल मनाई जाएगी ईद


रुड़की मुस्लिम समाज के लोगों का इंतजार अब खत्म हुआ। बुधवार को ईद मनाई
रुड़की : मुस्लिम समाज के लोगों का इंतजार अब खत्म हुआ। बुधवार को ईद मनाई जाएगी। वहीं मौलाना अजहरूल हक ने बताया कि ईद की नमाज शहर की प्रमुख ईदगाह के अलावा अन्य मस्जिदों में भी अलग-अलग समय में अदा की जाएगी।

रहमानिया मदरसे के प्रबंधक मौलाना अरशद कासमी ने बताया कि सदकातुल फितर का ईद की नमाज से पहले अदा करना ज्यादा बेहतर होता है। जिससे कि लोग वक्त से अपनी जरुरत का सामान खरीद सकें। सदकातुल फितर इसलिए वाजिब किया गया है कि जिससे गरीब लोग भी ईद की खुशियों से महरूम न रह जाएं। बताया कि सदकातुल फितर हर उस पुरुष और महिला पर वाजिब है जो साढ़े 52 तौला चांदी या साढ़े सात तौला सोना या फिर उसके बराबर नकद रुपये या अन्य प्रापर्टी का मालिक हो। मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने बताया कि रमजान में हर नेकी का फल सत्तर गुना बढ़ जाता है। इसलिए रमजान में सदकातुल फितर और जकात देना ज्यादा अच्छा रहता है। बताया कि जिसे जकात दी जा सकती है उसे सदकातुल फितर भी दिया जा सकता है। यहां इस समय अदा होगी ईद की नमाज

मस्जिद हव्वा-रामपुर रोड, रुड़की- सुबह 7:00 बजे

ईदगाह-रामपुर- सुबह 7:30 बजे

जामा मस्जिद-सोत रुड़की- सुबह 7:45 बजे

ईदगाह-नगर रुड़की- सुबह 8:30 बजे

मस्जिद बिलाल-माहीग्रान- सुबह 9:00 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *