विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में बिंग भगीरथ की टीम ने किए वृक्षारोपण
नितिन कुमार रुड़की हब
आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में बिंग भागीरथ टीम ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन रुड़की में किया वरिष्ठ समाजसेवी शुभम सैनी ने कहा कि हमें अपने पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखने के लिए हर रोज पौधों जगह जगह पर लगाने चाहिए ताकि हमारे पर्यावरण शुद्ध और साफ रह सके ।

भाजपा नेता तनुज राठी ने कहा आज हम देखते हैं कि प्रदूषण की मात्रा हमारे देश में ही नहीं हमारे शहर में भी बहुत बढ़ गई है प्रदूषण को कम करने के लिए हमें हर रोज एक वृक्ष लगाना चाहिए और साथ-साथ उनकी देखभाल भी करनी चाहिए ताकि हमारा शहर के युवा पीढ़ी एक स्वस्थ माहौल में जीवन निर्वहन कर सके जल विभाग के ऐई राजेश निरवाल ने भी जगह-जगह वृक्ष लगाकर उन्हें रोज नियमित रूप से जल देने के लिए युवाओं को प्रेरित किया इस मौके पर शुभम सैनी नमन सैनी मोहित सैनी अंकुश सैनी श्याम सैनी तरुण राठी लावन अभय पुंडीर नमन अग्रवाल दीपक सैनी संजय सैनी आदि मौजूद रहे
