सुभाष सैनी की जनसमर्थन रैली में उमड़ी भारी भीड़,सर्वसमाज के दिल में जगह बनाने में सफल रहे मेयर प्रत्याशी-एड.सुखपाल सिंह

रुड़की(संदीप तोमर)। निर्दलीय मेयर पद का चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष सैनी ने आज युवाओं के साथ बड़ी तादाद में जन समर्थन रैली निकाली, जो रामनगर कोर्ट रोड स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय से शुरु होकर रामनगर चुंगी से रामनगर बाजार होते हुए, नेशनल हाइवे, ईदगाह से होते हुए पुरानी तहसील, मच्छी मोहल्ला चौक से मैन बाजार, नगर निगम चौक से सिविल लाइन मुख्य बाजार से रुड़की टॉकिज होते हुए बोट क्लब, बुधबाजार से नेहरू स्टेडियम, चावमंडी से बीएसएम तिराहा,आजाद नगर चौक से शिवपुरम से होते हुए कृष्णानगर से आजाद नगर होते हुए डीएवी इण्टर कॉलेज, मकतुलपुरी से रामनगर होते हुए वापस मुख्य चुनाव कार्यालय पर आकर सम्पन्न हुई। जनसमर्थन रैली में सैकड़ों की संख्या में युवाओं और गणमान्य लोग बाइक व कार में भी सवार रहे।

कार्यालय पर आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मेयर प्रत्याशी सुभाष सैनी ने कहा कि आज युवाओं की इस जनसमर्थन रैली ने साबित कर दिया है कि वास्तव में यहाँ की सम्मानित जनता और युवा एक ईमानदार,कर्तव्यशील व कार्य करने वाले प्रत्याशी सुभाष सैनी को ही मौका देगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा एक अफवाह फैलाई जा रही थी कि सुभाष सैनी तो भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बैठने की घोषणा करने वाले है,जबकि आज युवाओं और शहर की सम्मानित जनता ने इस रैली को सफल बनाकर यह संदेश दे दिया है कि आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ इकट्ठा करने के लिए जिन बसों का प्रयोग किया गया,आज उसी बस वाले प्रत्याशी सुभाष सैनी की रैली में भारी भीड़ उमड़ी,जबकि भाजपा के तोते उड़ गए ओर उनकी बस खाली ही रह गयी।उन्होंने सभी युवाओं और शहर की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज शहर की सम्मानित जनता और युवाओं ने जनसमर्थन रैली को सफल बनाकर मेयर पद की सीट पक्की कर ली है। साथ ही कहा कि आजकल में ही कुछ शहर के कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज लोगों का उन्हें पूर्ण समर्थन मिलने वाला है और भाई मोहम्मद शहजाद के समर्थन से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के लोग भी “बस” चलाने को तैयार है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आज आप लोगों की मेहनत और लगन से ही यह सब संभव हो पाया है कि सर्व समाज के लोगों ने सुभाष सैनी पर भरोसा जताया और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है।

वही जनसभा को सबोधित करते हुए उत्तराखंड बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा सदस्य चौ.सुखपाल सिंह एडवोकेट ने कहा कि वास्तव में मेयर प्रत्याशी सुभाष सैनी की जनसमर्थन रैली ऐतिहासिक रही और युवाओं व शहर के गणमान्य लोगो ने बड़ी संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इससे साबित होता है सुभाष सैनी आम जनता के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। उन्होंने कहा कि आज रैली से साबित भी हो गया है कि सर्वसमाज के लोग अब “बस” चलाने की तैयारी में है। उन्होंने सुभाष सैनी की मुक्तकंठ से प्रशंसा की ओर ताद भी दी, की वह ऐसे पहले मेयर प्रत्याशी है जिन्होंने निगम क्षेत्र में निकाली गयी जनसमर्थन रैली में पैदल मार्च कर जनता का समर्थन हासिल किया। कई स्थानों पर सुभाष सैनी का शहर के गणमान्य लोगों व व्यापारियों ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत करते हुए जीत का आशीर्वाद दिया। वही यूकेडी नेता राजकुमार सैनी ने भी जनसमर्थन रैली की भूरी भूरी प्रशंसा की ओर कहा कि सुभाष सैनी इस ऐतिहासिक रैली की बदौलत बड़ी जीत हासिल करेंगे। रैली समापन के बाद मेयर प्रत्याशी सुभाष सैनी ने सभी लोगो व युवाओं का हृदय से आभार जताया। इस मौके पर वरिष्ठ उद्यमी सुंदरपाल सैनी, प्रवीण माटा, फहीम सलमानी, एसके सैनी, अरुण सोनकर, समुन अहमद, युवराज अंकित, विजय शंकर, वाशुदेव, हिमांशु, आयुष गुप्ता, सन्नी, शेखर, पवन सैनी, संजय, चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रवीण सैनी, इंजी अंकुर सैनी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *