तबलीगी जमात में शामिल लोग खुद आएं सामने,नहीं तो होगी एफआईआर-अशोक कुमार,जानिए पनियाला प्रकरण के बाद क्या रहे आज रुड़की के हालात

    रुड़की (संदीप तोमर)। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि तबलीगी जमात में शामिल बहुत से लोगों में कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि हुई है। इसे देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने भी तबलीगी जमात में शामिल लोगों का डाटा इकट्ठा किया है।

    रुड़की हब से फोन पर हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि ऐसे सभी लोग जो तबलीगी जमात में शामिल हुए हैं और सामने नहीं आ रहे हैं उनसे उन्होंने व पुलिस महानिदेशक श्री रतूड़ी ने सामने आने की अपील की है और कहा है कि यदि वे खुद सामने आएंगे तो उन पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं होगी।बल्कि उनकी चिकित्सकीय मदद की जाएगी।

    उधर दूसरी ओर कल पनियाला में जमात से आये युवक के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद आज रुड़की व आसपास के इलाके में बहुत ही सन्नाटे का माहौल रहा। आदर्शनगर में भाजपा नेता व पार्षद पुत्र सचिन कश्यप ने अपनी पूरी टीम क्षेत्र के गेट पर दोपहर 1 बजे तक लगाए रखी और अंदर आने वालों की वजह जानकर ही उन्हें घुसने दिया गया। लॉक डाउन का असर आज ज्यादा दिखा। काशीपुरी रोड समेत कई जगह लोगों ने अपनी गलियों के बाहर बैरिकेडिंग कर दी है। आज से लोगों ने बहुत एहतियात बरतनी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *