उत्तराखंड में गरीब की रोटी महंगी और अमीर की शराब सस्ती-जितेंद्र पंवार,26 की रैली की तैयारियों के क्रम में दर्जनों युवा कांग्रेस में शामिल

रुड़की(संदीप तोमर)। युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पंवार ने कहा है कि उत्तराखंड का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि यहां की सरकार की गलत नीतियों के कारण यहां गरीब आदमी के लिए रोटी महंगी हो गयी है,जबकिं अमीर आदमी की शराब सस्ती हो रही है।

खानपुर विधासभा से चुनावी तैयारी करने वाले कांग्रेस नेताओं में सबसे अहम गिने जाने वाले जितेंद्र पंवार आजकल 26 फरवरी को हल्द्वानी में कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रस्तावित रैली की तैयारियों में लगे हैं। इस कड़ी में उनके द्वारा खानपुर विधानसभा के गोवर्धनपुर गांव में युवा कांग्रेस खानपुर के विधानसभा अध्यक्ष नीटू चौधरी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में 3 दर्जन से अधिक युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करायी गयी। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश और देश दोनों जगह भाजपा की सरकार रहते आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है।


भृष्टाचार, महंगाई और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर सरकार के पास कोई जवाब नही है। भाजपा के पास बस कुछ है तो वह है,धर्म के नाम पर बटवारा कर सत्ता प्राप्त करना। किन्तु अब जनता उसकी हकीकत को समझ चुकी है और धीरे धीरे लोग इस पार्टी के भृम जाल से बाहर हो रहे हैं। उत्तराखंड में तो हाल बहुत ज्यादा खराब हैं। मुख्यमंत्री और सरकार विकास की बात तो करते हैं,लेकिन मिस्टर इंडिया फ़िल्म के अनिल कपूर की तरह वह विकास कहीं नजर नही आता। यहां गरीब की रोटी सरकार ने महंगी और शराब सस्ती कर दी है। 26 फरवरी की हल्द्वानी रैली में पार्टी कार्यकर्ता दिन में लालटेन लेकर सीएम व उनकी सरकार द्वारा बताए जाने वाले विकास की तलाश करेंगे। नीटू चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता एकजुट हैं और इस सरकार को जनता के बीच बेनकाब करके हो छोड़ेंगे। क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग हल्द्वानी रैली में शामिल होंगे। इस अवसर पर जितेंद्र पंवार ने राहुल चौधरी,जबर सिंह पंवार,राजपाल नागर,प्रद्युम्न चौधरी,मांगेराम व मिंटू चौधरी आदि तीन दर्जन से अधिक युवाओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। उन्होंने बताया कि रैली में प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह,प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश आदि नेता भाग लेंगे। बैठक में बड़ी तादाद में क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *