सात लाख की स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार-घर में हुई चोरी का भी किया खुलासा…
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी ग्रामीण के द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस संबंध में एसपी देहात स्वप्न सिंह किशोर ने रुड़की कोतवाली से संबंधित घटनाओं का खुलासा किया। एसपी देहात ने खुलासा करते हुए बताया कि विगत दिनों लगातार लगातार क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अभियान चलाए हुए हैं साथ ही पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ भी अभियान छेड़ा हुआ था थी इसी क्रम में पुलिस ने उत्तराखंड नशा मुक्त देवभूमि अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की रात्रि कीर्ति नगर ढिंढोरा से रात्रि के समय जब पुलिस गश्त कर रही थी तभी पुलिस ने दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया जिन की तलाशी लेने पर उनके पास से 67 ग्राम स्मैक बरामद की गई ।जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सात लाख रुपये बताई जा रही है पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना नाम विकास उर्फ अकाश पुत्र लखीम चंद निवासी राज विहार कॉलोनी ढंडेरा रुड़की व दूसरे ने अपना नाम मोनू पुत्र अमरनाथ निवासी राज विहार कॉलोनी रूड़की बताया पकड़े गए दोनों संबंधित
अपराध की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु कार्रवाई जारी रखी इस क्रम में रुड़की कोतवाली पुलिस ने 4 दिसंबर को घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है जिसकी जानकारी देते हुए एसपी देहात ने बताया कि 4 दिसंबर को राजू पुत्र बलिंदर निवासी शिव बिहार गली मिलाप नगर ढंडेरा द्वारा कोतवाली में चोरी की सूचना दी गई थी जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था पुलिस द्वारा घर में चोरी करने वाले चोर की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर का ताला तोड़कर घर में एलईडी गैस सिलेंडर व घरेलू सामान समेत घर में चोर को गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा चोर को सीसीटीवी फुटेज के मदद से पकड़ा गया है पकड़े गए चोर के पास से चोरी किया गया समान भी बरामद किया है पकड़े गए चोर ने अपना नाम इंतजार पुत्र शाहिद निवासी मिलाप नगर ढंडेरा रुड़की कोतवाली बताया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक रोहित कुमार ,उप निरीक्षक राजेंद्र राय, कांस्टेबल प्रदीप, प्रवीण, सुरेंद्र, अभिसूचना इकाई के अमित अमित चौधरी शामिल रहे।