रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी किए गए सात लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। इसके साथ ही चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सामान भी बरामद किया है आरोपी किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा पुलिस और एसओजी की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। 6 जनवरी की रात सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति घटना को अंजाम फिराक में हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के पास से आयरन कटर,शटर कटर, हथोड़ा, पेचकस आदि सामान बरामद किया। आरोपियों की निशानदेही पर कई घटनाओं में चोरी किया सामान प्राप्त किया। इसके साथी चोरी किए गए 7 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी जुएं और नशे के आदि हैं। आरोपियों के नाम शहजाद पुत्र इकबाल रामपुर रुड़की, सलीम पुत्र इलियास निवासी बड़ी मस्जिद रुड़की थाना कलियर बताए गए हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर,कोतवाली रुड़की टीम सीआईयू टीम और स्थानीय सूचना इकाई की टीम शामिल रही।