रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।। दिल्ली रोड स्थित आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में विद्यालय के होनहार एनसीसी कैडेट एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेवी पार्षद सचिन चौधरी,शुभम चौधरी, विरल ,प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह, उपप्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, एवं भवन प्रभारी जसबीर सिंह पुंडीर द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
पार्षद सचिन चौधरी द्वारा विद्यालय की एनसीसी कैडेट वैष्णवी चौधरी, दीक्षा तोमर, श्लोका शर्मा, अपूर्व गुप्ता को एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु स्मृति चिन्ह एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अटल टिंकरिगं लैब में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रितिक उप्पल, आर्यन त्यागी को भी पुरस्कृत एवं नकद धनराशि से सम्मानित किया गया। पार्षद सचिन चौधरी द्वारा संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रान्त स्तर पर विजेता पूर्वी, श्रेष्ठा एवं अनन्या को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
देश के गौरवशाली गणतंत्र दिवस कैम्प में प्रतिभाग कर चुकी विद्यालय की होनहार छात्रा वैष्णवी चौधरी महानिदेशक एनसीसी दिल्ली में आयोजित आईडिया एंड इनोवेशन गणतंत्र दिवस कैम्प प्रतियोगिता 2025 में उत्तराखण्ड़ निदेशालय एनसीसी की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर विजेता रही है। देश भर से 56 आईडिया एंड इनोवेशन प्रतिभागी चयनित हो कर प्रतियोगिता में पहुचे थे जिनमें फाईनल राउंड में सिर्फ छह प्रतिभागी ही चयन किये गये। वैष्णवी चौधरी द्वारा सड़क हादसों और दुर्धटनाओं पर नियत्रंण के लिए ब्लाइंड टर्न वार्निग मैकेनिज्म थीम पर अपना आईडिया मॉडल प्रस्तुत किया गया है। जिसे महानिदेशक एनसीसी, रक्षा राज्य मंत्री, रक्षा मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस, रक्षा सचिव,
सैन्य अधिकारियों के समक्ष भी वैष्णवी द्वारा प्रदर्शित किया गया है।
पार्षद सचिन चौधरी ने कहा कि विद्यालय में दिये जा रहे खेलकूद प्रशिक्षण, साज-सज्जा, विद्यालय वातावरण, शिक्षा संस्कारों आदि की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुये कहा कि छात्र-छात्रायें अपने जीवन में बेहतरीन संवाद चरित्र, कठिन परिश्रम, सहभागिता,
उचित दिनचर्या और उच्च आदर्शो को अपनाकर कम उम्र में ही अधिक सफलता प्राप्त कर नये कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह ने छात्र-छात्राओं को अपने आर्शीवचनों से सम्बोधित करते हुये कहा कि संघ प्रेरणा से सिंचित विद्या भारती के विद्यालय वर्तमान समय में अपनी शिक्षा प्रणाली से ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का निर्माण कर रहे है जो उत्तम शिक्षा के साथ साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वाह कर इस देश को नयी दिशा और दशा देने में सक्षम है जिससे भारत वर्ष का नाम सम्पूर्ण दुनिया में गुंजायमान होगा।
इस अवसर पर कैप्टन विशाल शर्मा, एनसीसी अधिकारी नीरज नौटियाल, आनन्द कुमार,विवेक उप्पल सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएॅ उपस्थित रहे।