रुड़की। खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर हुई फायरिंग मामले में कप्तान ने कड़ा रुख अपनाते हुए सिविल लाइंस कोतवाली के एसएसआई और दरोगा पर कारवाई की है। एसएसपी हरिद्वार ने एसएसआई धर्मेंद्र सिंह राठी को लाइन हाजिर और एक दरोगा राजीव उनियाल को सस्पेंड किया है।
l
मालूम हो कि 26 फरवरी की सुबह लगभग तीन बजे विधायक खानपुर उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर नकाबपोश बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई थी। मामले में जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था तो मामले की जांच के लिए टीम गठित की और एसएसपी प्रवेंद्र सिंह डोभाल ने इसकी कमान आईपीएस जितेंद्र मेहरा को सौंपने की सोची और देर शाम जांच आईपीएस जितेंद्र मेहरा को सौंप दी l श्री मेहरा ने कमान संभालते ही घटना पर काम करना शुरू कर दिया वहीं अब घटना को गंभीरता से लेते हुए और पुलिस उच्च अधिकारी को ना बताने के मामले में कप्तान ने कड़ी कार्रवाई करते हुए । वरिष्ठ उपनिरीक्षक रुड़की धर्मेंद्र राठी को लाइन हाजिर व उपनिरीक्षक राजीव उनियाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। वहीं कप्तान ने बताया कि जो भी पुलिस कर्मी काम में लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई दी जाएगीl इस घटना को लेकर कप्तान बहुत गंभीर हैं और जल्दी से जल्दी इसका खुलासा भी करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने इसकी जांच आईपीएस जितेंद्र मेहरा को सौंप दी है lजिन्होंने जांच शुरू कर दी है l कप्तान का कहना है कि जितेंद्र मेहरा के निर्देशन में बनी टीम जल्दी इस घटना का खुलासा कर देगी
l