रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।भारतीय ब्रह्म सभा द्वारा एक भव्य होली मिलन समारोह श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर सिविल लाइन में आयोजित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार विधानसभा के लोकप्रिय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री मदन कौशिक जी रहे एवं ब्राह्मण समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने एक दूसरे के साथ पुष्पों की होली खेल कर एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मदन कौशिक जी ने कहा कि भारतीय ब्रह्म सभा कई वर्षों से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है जो गर्व का विषय है होली एक दूसरे को नजदीक लाने का पर्व है इसमें पुरानी से पुरानी दुश्मनी भूल कर एक दूसरे के घर जाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं।
इस अवसर पर समारोह के अति विशिष्ट अतिथि सौरव भूषण शर्मा प्रदेश संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ भाजपा ने कहा कि हर समाज में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है मैं भारतीय ब्रह्म सभा की आयोजन समिति को बधाई देता हूं कि उन्होंने इतना भाव और सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर भारतीय ब्रह्म सभा के अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज ने कहा कि मैं समारोह में आए सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने अपने बहुलय समय में से हमारे कार्यक्रम के लिए समय निकाल हमारी सभा कई वर्षों से समाज में निरंतर उत्थान का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर भारतीय ब्रह्म सभा के महामंत्री संदीप शर्मा ने कहा कि होली का पर्व एक ऐसा पर्व है जो हर समाज के लोग मिलजुल कर बनाते हैं होली का पर्व भाईचारे का संदेश देता है।
इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर योगेंद्र नाथ अरुण ने कहा कि कार्यक्रम में काव्य प्रस्तुतियां सुनकर बहुत अच्छा लगा हर कवि ने होली के विषय में जो काव्य प्रस्तुत किया वह मन मुग्ध करने वाले थे।
समारोह में निम्न समाज के गणमान्य व्यक्ति आचार्य पंडित रमेश सेमवाल, आचार्य सचिन शास्त्री, आचार्य रोहित शास्त्री, अनुज शर्मा ,आदित्य शर्मा, अरुण शर्मा, केतन भारद्वाज, डॉ अनिल शर्मा, सतीश शर्मा ,जीएसटी कमिश्नर अभय पांडे, श्रीमती दीपा कौशिक, श्रीमती श्रद्धा हिंदू, देवेंद्र शर्मा ,ललित शर्मा, ईश्वर चंद्र शर्मा, पवन शर्मा, अश्वनी भारद्वाज, बिट्टू शर्मा , आदित्य शर्मा गोनू ,राम कुमार, विनोद मिश्रा दीपक शांडिल ने सचिन जी शास्त्री शर्मा ,योगेश शर्मा, गोपाल नारसन, रामकुमार उपाध्याय, मुख्य संरक्षक सुरेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे।