रूडकी
उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, शाखा जनपद हरिद्वार द्वारा आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस / सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम गंगा फार्म हाऊस, बौंगला, बहादराबाद, हरिद्वार में आयोजित किया जायेगा!
संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान व जिला मंत्री जितेन्द्र चौहान ने बताया कि उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाए जाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है जिसमे 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत हुए शिक्षकों को एवं प्रत्येक विकास खण्ड से एक उत्कृष्ट विद्यालय को सम्मानित किए जाने हेतु जिला कार्यकारिणी ने निर्णय लिया है।उन्होने बताया कि
प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा हरिद्वार पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाता हैं उसी क्रम में उक्त इस वर्ष यह आयोजन गंगा फार्म हाउस बौंगला बहादराबाद में होना तय हुआ हैं संघ के जिला महामंत्री जितेंद्र चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में नवनियुक्त शिक्षको का भी अभिनंदन किया जायेगा उसी क्रम में आज जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान जी के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल उप शिक्षा अधिकारी रुड़की आकांशा राठौर को शिक्षक दिवस का निमंत्रण देने उनके कार्यालय में गया एवं उन्हें कार्यक्रम में आने हेतु निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रवक्ता संजय वत्स, विशेष आमंत्रित सदस्य राजीव कुमार शर्मा,विनय कुमार,प्रदीप बिष्ट,नरेश राजा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि
त्रिवेन्द्र सिंह रावत, (लोकसभा सांसद, हरिद्वार) , कार्यक्रम अध्यक्ष आदेश चौहान( विधायक, भेल रानीपुर)तथा
विशिष्ट अतिथि के रूप में समस्त माननीय विधायक गण जनपद हरिद्वार होंगे! बतौर विशेष अतिथि कमलेश कुमार गुप्ता, (मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार)तथा आशुतोष भण्डारी, (जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा. शि.), हरिद्वार)व समस्त खण्ड / उप शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार शामिल होंगे!