रिपोर्ट रुड़की हब
देहरादून – वरिष्ठ ज़िला पंचायत सदस्य , रानी देवयानी सिंह ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री के निजी निवास पर जाकर भेंट वार्ता की , और खाद्दर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया एवं। वहाँ पर उन्होंने डॉ रश्मि त्यागी रावत जो मुख्यमंत्री की पत्नी हैं उन से भी कई महत्वपूर्ण विषयों पर बात की जिसमें प्रमुखता से जिला मुख्यालय से खाद्दर के दूरस्थ गांवों को जोड़ने हेतु रोडवेज बस सेवा शुरू कराए जाने की लिखित में मांग की