रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले कर उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है इसी क्रम में नरेंद्र बिष्ट को रुड़की कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है शांति कुमार को मंगलौर कोतवाली प्रभारी व कमल मोहन भंडारी को रानीपुर कोतवाली का प्रभारी का इंचार्ज बनाया है। रानीपुर के कोतवाली की जिम्मेदारी संभाल रहे विजय सिंह सीसीटीएनएस,
एएचटीयू का प्रभारी बनाया है रुड़की कोतवाली की जिम्मेदारी देख रहे आरके सकलानी को एसआईएस और हाईकोर्ट सैल का प्रभारी बनाया गया है। सीआईयू प्रभारी रविंद्र शाह को खानपुर की जिम्मेदारी दी गई है। देवेंद्र सिंह रावत को वाचक एसएसपी हरिद्वार बनाया गया है इसके अलावा कई उप निरीक्षक के तबादले भी किए गए हैं।